बीआरए बिहार विवि में आगामी 25 अगस्त को होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पैट) के लिए 20 अगस्त से छात्रों को एडमिट कार्ड मिलेगा। बीआरए बिहार विवि के रजिस्ट्रार प्रो. राम कृष्ण ठाकुर ने बताया कि छात्रों को विवि की वेबसाइट से ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। परीक्षा में सभी सवाल ऑब्जेक्टिव होंगे और नेट पैटर्न पर सवाल पूछे जाएंगे।
नोडल पदाधिकारी प्रो.प्रमोद कुमार ने बताया कि परीक्षा से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। बता दें कि पीएचडी एडमिशन टेस्ट के लिए 4400 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
26 विषयों में निर्धारित 1414 सीटों के लिए नेट के पैटर्न पर दो घंटे की परीक्षा होगी । दोनों पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। विवि के परीक्षा भवन , सोशल साइंस भवन , एलएस कालेज , आरडीएस कालेज समेत दो अन्य केंद्रों पर परीक्षा होगी।
डेढ़-डेढ़ घंटे का होगा पेपर
पीएचडी एडमिशन टेस्ट में दोनों पेपर डेढ़-डेढ़ घंटे के होंगे । पहले पेपर की परीक्षा के 15 मिनट बाद छात्र-छात्राओं को दूसरा पेपर दिया जाएगा । इस अवधि में अभ्यर्थियों को बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा । परीक्षा में 15 मिनट समय पेपर को पढऩे के लिए दिया जाएगा । परीक्षा के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here