बिहार यूनिवर्सिटी में 26 से शुरू होगी बीएड फर्स्ट ईयर की परीक्षा, यहाँ जाने परीक्षा नियंत्रक क्या कहा

BRABU

लंबे इंतजार के बाद बीआरए बिहार विवि ने शनिवार को परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी। विवि में बीएड, एमएड और बीपीएड कोर्स की परीक्षा की तारीख जारी की है। बीएड फर्स्ट ईयर की परीक्ष 26 अगस्त से शुरू होगी और दो सितंबर तक चलेगी। बीएड पार्ट टू की परीक्षा 27 अगस्त से शुरू होकर एक सितंबर तक चलेगी। बीएड फर्स्ट ईयर की परीक्षा सुबह दस से दोपहर एक बजे तक और बीएड सकेंड ईयर की परीक्षा दोपहर दो से पांच बजे तक होगी।

एक पाली में सुबह दस से दोपहर एक बजे तक

बीएड के साथ एमएड सकेंड ईयर की परीक्षा भी 26 अगस्त से ही शुरू होगी। एमएड की परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह दस से एक बजे और दूसरी पाली दोपहर दो से पांच बजे तक होगी।

बीएड परीक्षा भी 26 अगस्त से एक पाली में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। बीपीएड की परीक्षा चार सितंबर तक होगी। वहीं, बीएचएमएस चौथे वर्ष (न्यू सिलेबस) की परीक्षा भी 26 अगस्त से होगी। परीक्षा एक पाली में सुबह दस से दोपहर एक बजे तक होगी।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. संजय कुमार ने बताया

बिहार विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. संजय कुमार ने बताया कि सभी परीक्षाएं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए होंगी। परीक्षा का केंद्र शहर में ही बनाया जाएगा। सोमवार को सेंटर तय कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों को परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा। परीक्षा केंद्र पर सैनेटाइजर की व्यवस्था की जाएगी।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अभी छोटी परीक्षाओं की अनुमति सरकार से मिली है। पार्ट वन और दूसरी स्नातक की परीक्षाओं के लिए सरकार को फिर से पत्र लिखा गया है। वहां से अनुमति मिलने के बाद परीक्षाएं ली जाएंगी।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here