BRABU PART 3 EXAM: बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक सत्र 2018-21 पार्ट थ्री की परीक्षा सब्जेक्टिव होगी, जबकि पार्ट वन की परीक्षा ऑब्जेक्टिव हो रही है। परीक्षा विभाग इसी महीने फॉर्म भराने की तैयारी में जुट गया है। जल्द इसकी तिथि जारी कर दी जाएगी। पार्ट थ्री के 60 हजार छात्र परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया
इनकी परीक्षा जून में ही होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण परीक्षाए नहीं हुई। यूनिवर्सिटी का परीक्षा विभाग अब जल्द ही इनकी परीक्षा कराना चाहता है। बिहार विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी तैयारी कर रहा है। जल्द ही परीक्षा फॉर्म भराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्ट थ्री के छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए ज्यादा वक्त दिया जायेगा ताकि कोई छात्र इससे वंचित नहीं हो।
पार्ट वन के बाद शुरू होगी स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा
BRABU PART 3 EXAM: पार्ट थ्री की परीक्षा पार्ट वन सत्र 2019-22 की परीक्षा खत्म होने के बाद शुरू होगी। दिसंबर तक पार्ट वन की परीक्षा है। पार्ट वन परीक्षा के रिजल्ट के बाद पार्ट थ्री की परीक्षा की तारीख जारी की जाएगी। पार्ट वन की परीक्षा ऑब्जेक्टिव आधार पर ओएमआर शीट पर हो रही है। इसका रिजल्ट दस से 15 दिन में आने की उम्मीद है। इसके बाद पार्ट थी की परीक्षा की शुरुआत हो जाएगी।
गलती से बचने के लिए यूनिवर्सिटी बरत रहा पूरी सतर्कता
पार्ट थ्री की परीक्षा में किसी भी तरह की गलती नहीं हो, इसके लिए परीक्षा विभाग से जुड़ी एजेंसी को जिम्मा दिया गया है कि वह सभी छात्रों के विषय और कॉलेज का डाटा सही तरीके से तैयार करे।
पार्ट वन की परीक्षा में हो चुकी हैं गलतियां
पार्ट वन की परीक्षा में जारी एडमिट कार्ड में कई गलतियां सामने आयी थीं। छात्र जिस विषय के नहीं थे, एडमिट कार्ड पर उन विषयों के भी नाम अंकित हो गये थे। एडमिट कार्ड पर गलती से कॉलेजों में अफरातफरी मच गयी थी।
• इसी महीने फॉर्म भराने की तिथि निकाल सकता है विवि
• फॉर्म भरने के लिए छात्रों को दिया जाएगा लंबा समय
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here