दलालों पर कसेगा शिकंजा, विवि के चप्पे-चप्पे पर तैनात होंगे सुरक्षा गार्ड

बिहार विवि छात्रों, कर्मियों और अधिकारियों को भी मिलेगी सुरक्षा, वीसी ने दी अनुमति

बिहार विवि में बाहरी तत्वों के प्रवेश पर निगरानी के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाएगी।

कर्मियों एवं पदाधिकारियों को भी सुरक्षा गार्ड मुहैया कराए जाएंगे। सुरक्षा गार्ड कहां-कहां तैनात होंगे,

इसकी पूरी रूप रेखा तैयार की जा रही है। पूरा आकलन करने के बाद सुरक्षा एजेंसी से एग्रीमेंट कर गार्ड

की तैनाती की जाएगी। ये गार्ड दो शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे। विवि कार्यालय में आने जाने वाले पर नजर रखी

जाएगी। bihar university

विवि पदाधिकारियों का कहना है, इससे परीक्षा विभाग में काम के दौरान गलत एवं बाहरी तत्वों का जमाबड़ा नहीं लगेगा।

कर्मियों में सुरक्षा के भाव आएगा। काम कराने पहुंचे छात्र अभिभावकों के साथ दुर्व्यवहार पर भी रोक

लगाने में मदद मिलेगी। करीब 50 से अधिक गार्ड की तैनाती का आकलन किया गया है। मेन गेट, परीक्षा

विभाग, डीएसडब्लू, प्रॉक्टर, रजिस्ट्रार, लाइब्रेरी आदि जगहों पर सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे। प्रॉक्टर डॉ. अजीत कुमार ने कहा, इसके लिए कुलपति ने अनुमति दे दी है। जल्द ही सुरक्षा एजेंसी से एग्रीमेंट किया

जाएगा। bihar university

कंट्रोलर ने दी रिपोर्ट, 4% रिजल्ट पेंडिंग, दिशा-निर्देश जल्द पेंडिंग और सर्टिफिकेट के लिए छात्रों के शोषण और मारपीट का मामला सिंडिकेट में उठने के बाद कंट्रोलर ने कुलपति को रिपोर्ट दी है। कुलपति ने इस पर शीघ्र कार्रवाई कर निपटारे का निर्देश दिया। सोमवार को भी इसे लेकर मामला उठा, जिसमें वेबसाइट अपडेट करने का प्रस्ताव आया। इस पर सदस्यों ने कहा कि यह सिंडिकेट नहीं बल्कि विवि का रूटीन काम है, जिस पर तेजी से काम होना चाहिए। click here

कंट्रोलर ने कहा कि पेंडिंग रिजल्ट के कई कारण हैं, जिसकी समीक्षा की गई है। इसे लेकर एक दो दिनों में प्राचार्यों को भी निर्देश जारी किए जाएंगे। फॉर्म भरने में त्रुटि का वेरीफिकेशन नहीं होता है। पेंडिंग के आवेदन के साथ जरूरी कागजात नहीं जमा होने से कई रिजल्ट पेंडिंग हैं।

Telegram group- link

Facebook group – link