बिहार विश्वविद्यालय की ओर से पीजी में नामांकन के लिए दूसरी मेधा सूची जारी कर दी गई। पहली सूची के बाद रिक्त बच गए 2400 सीटों के लिए यह सूची जारी की गई है। डीएसडब्ल्यू प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं को ईमेल और मोबाइल नंबर पर सूचना भेज दी गई है। साथ ही समेकित मेधा सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं।
बताया कि बुधवार और गुरुवार को सरकारी छुट्टी होने के कारण शुक्रवार से 31 जुलाई तक नामांकन का समय दिया गया है। पहली सूची से इस सूची में केवल दो से तीन फीसद कटआफ कम हुआ है। इस कारण काफी छात्र- छात्राएं मेधा सूची में नहीं आ सके। साइंस संकाय के विषयों में कई छात्र छात्राएं दशमलब में अंक कम होने से नामांकन से वंचित हो गए।
प्रो. अभय ने बताया
31 तक नामांकन लेने के बाद विभागों और कालेजों से नामांकन की रिपोर्ट मंगवाकर तीसरी सूची जारी की जाएगी। बताया कि तीसरी सूची जारी करने के साथ ही विद्यार्थियों को विषय बदलने का विकल्प दे दिया जाएगा। प्रो. अभय ने बताया कि इसके बाद छात्र-छात्राएं जिन विषयों में सीटें खाली होगी उनमें प्रायोगिक विषयों को छोड़कर अन्य का विकल्प चुन सकेंगे।
बीआरएबीयू
• एडमिशन लेने के लिए छात्रों को दिया गया नौ दिन का मौका
• पीजी में 2300 सीटों के लिए जारी हुई दूसरी मेधा सूची
एक सप्ताह के भीतर संबंधित कालेज और विभागों में अभ्यर्थियों को नामांकन लेना होगा। बता दें कि विवि की ओर से 5350 सीटें निर्धारित थीं पिछले वर्ष 20 फीसद सीटें बढ़ाई गई थी। कुल 6300 सीटों में से पहली सूची के आधार पर करीब चार हजार छात्र छात्राओं ने नामांकन लिया था।
PG (2020-2022) 1st Admission Merit List : CLICK HERE 👈
All College Subject Cut Off Marks – CLICK HERE
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here