स्नातक में नामांकन लेने वाले छात्र सही से ऑनलाइन आवेदन भी नहीं भर पा रहे हैं। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन के लिए चल रही ऑनलाइन प्रक्रिया में अबतक करीब आठ फीसदी छात्रों ने गलत आवेदन भरा है। किसी ने अपना विषय बदल लिया है तो किसी ने अंक तक गलत भर दिया है। इतना ही नहीं कई छात्रों ने अपने नाम में भी गलती की है। अब ये छात्र विवि की सूची से बाहर होंगे। स्नातक सत्र 2021-24 में नामांकन के लिए विवि ऑनलाइन आवेदन करवा रहा है।
30 जुलाई तक अप्लाई करने की तिथि है। अबतक एक लाख 10 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है।
इसमें से करीब दस हजार छात्रों के आवेदन में कई तरह गड़बड़ियां सामने आयी हैं। स्नातक में एक लाख 55 हजार से अधिक सीटें हैं। फिलहाल, सीटों पर अंतिम रूप से निर्णय होना बाकी है। नामांकन समिति की बैठक में इसपर फैसला लिया जाएगा। वहीं, 82 कॉलेजों में नामांकन के लिए पोर्टल खोला गया है। विवि अधिकारियों के अनुसार, काफी संख्या में छात्रों ने गलत आवेदन भरे हैं। कई छात्रों ने 12वीं में जिस स्ट्रीम से पढ़ाई की उसे स्नातक के आवेदन में बदलाव कर दिया।
स्नातक में एडमिशन के लिए 10 हजार छात्रों ने भरा गलत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, मेरिट लिस्ट से होगें बाहर
यह बदलाव साइंस व कॉमर्स छात्रों के लिए ही था। विवि अधिकारियों ने कहा कि अभी आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। छात्रों को नियमों के अनुसार आवेदन करना चाहिए। कई छात्रों ने माक्र्सशीट की जगह दूसरे कागजात अपलोड कर दिया है। इन आवेदनों को विधि सूची से बाहर करेगा। वहीं, हल्की गड़बड़ी वाले सुधार कर मौका दिया जा सकता है। आवेदन की प्रक्रिया खत्म होने के एक सप्ताह बाद सभी कॉलेजों के लिए सेंट्रलाइज मेरिट लिस्ट जारी की जा सकती है।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here