बिहार यूनिवर्सिटी में एक अजीबोगरीब मामला समाने आया , कई छात्रों ने सामान्य में दाखिला और परीक्षा फॉर्म भरने वक्त हो गया आरक्षित

BRABU Zeebihar
बिहार यूनिवर्सिटी

BRABU : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में पार्ट वन का परीक्षा फॉर्म भरने समय कई कॉलेजों में अजीबोगरीब मामला समाने आया है। ये छात्र दाखिला लेते समय सामान्य थे, अब परीक्षा फॉर्म भरने के समय ये आरक्षित कोटे में चले गए हैं। कई कॉलेज से इसकी शिकायत यूएमआइएस कोआर्डिनेटर को आयी है।

छात्र परीक्षा फॉर्म भरने के समय एससी और ओबीसी का सर्टिफिकेट दिखा रहे

कॉलेजों का कहना है कि जनरल कोटे में नामांकित छात्र परीक्षा फॉर्म भरने के समय एससी और ओबीसी का सर्टिफिकेट दिखा रहे हैं। परीक्षा विभाग ने जनरल छात्रों की परीक्षा फीस 600 और आरक्षित छात्रों की परीक्षा फीस 400 रुपये तय की है।

UMIS कोआर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया

UMIS कोआर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि कुछ कॉलेजों से ऐसी शिकायतें आयी हैं। इस पर कहा गया है कि ऐसे मामले की पूरी जांच की जाए। बिहार विवि में इस वक्त पार्ट वन की परीक्षा के लिए फॉर्म भरा जा रहा है। फॉर्म 11 अप्रैल तक भरा जाएगा। कुछ कॉलेजों ने पोर्टल धीमे चलने की भी शिकायत की।

विषय के आगे चिह्न लगाकर वापस कॉलेज को दे देंगे।

इस पर कोआर्डिनेटर का कहना है कि पोर्टल स्लो नहीं है कॉलेजों में इंटरनेट की स्पीड कमजोर है। इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए कॉलेज को उपकरण लगाने चाहिए। बताया कि पार्ट वन का फॉर्म इस बार सीधे कॉलेजों को भेज दिया गया है। छात्र कॉलेज जाकर फॉर्म का प्रिंट लेंगे और उस पर विषय के आगे चिह्न लगाकर वापस कॉलेज को दे देंगे।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here