Bihar Agriculture Department Recruitment 2022: बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कृषि विभाग में 2667 विभिन्न पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाएगी। प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी के 774 पद, सहायक निदेशक (शष्य), कोटि-1 वर्ग-2 के 89 पदों का रोस्टर क्लियरेंस करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग को अपनी अनुशंसा भेज दी गई है।
कर्मचारी चयन आयोग को कृषि विभाग द्वारा अनुशंसा भेजी गई है।
साथ ही, कृषि समन्वयक के 1470 पद, उद्यान सेवक (माली) के 247 पद तथा उद्यान लिपिक के 87 पदों का रोस्टर क्लियरेंस करते हुए कर्मचारी चयन आयोग को कृषि विभाग द्वारा अनुशंसा भेजी गई है।
नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो जाएगी
उन्होंने उम्मीद जताई कि इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो जाएगी। यह जानकारी उन्होंने मंगलवार को नवनियुक्त बिहार कृषि सेवा कोटि-1 (शष्य), वर्ग-2 के पदाधिकारियों का बामेती, पटना में आयोजित प्रवेशकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत के मौके पर दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विभाग के सचिव डॉ. एन. सरवण कुमार ने की।
BSSC Recruitment 2022: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने कृषि विभाग में 2667 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, यहाँ जाने कब से शुरू होगा आवेदनhttps://t.co/DP4ltW1PRC pic.twitter.com/AMGMDWC8mY
— Gaurav Jaiswal (@Gauravjaiswal_) April 27, 2022
Bihar Agriculture Department Recruitment 2022: कृषि मंत्री ने नवनियुक्त अधिकारियों को जीवन में अनुशासन तथा आमजनों के प्रति प्रतिबद्धता के साथ दायित्व-बोध की सलाह दी। वहीं, कृषि सचिव ने अधिकारियों को जीवन में तीन मुख्य प्रबंधन पर कार्य करने का मंत्र दिया। पहला ज्ञान, जो आप पढ़कर आए हैं, उसे अब आपको अपने कार्य क्षेत्र में किसानों के हित में उपयोग करना है।
दूसरी सीख प्रवीणता की। कार्यक्षेत्र में अपने तकनीकी एवं प्रशासनिक ज्ञान के बीच तालमेल कर योजनाओं का क्रियान्वयन करना। तीसरा ज्ञान, अभिवृत्ति यानी सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Bihar Agriculture Department Recruitment Link 2022 :
Official Website- Click Here Notification- Click Here Apply Online – Click Here (open soon)
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here
ये भी पढें: UPSC CAPF 2022 Registration: UPSC असिस्टेंट कमांडेंट मे निकली बंपर भर्ती , यहाँ से जल्द करें आवेदन