Bihar Scholarship: बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए लगभग तीन लाख छात्र आवेदन करवा चुके है। जिसमें सबसे अधिक छात्र मैट्रिक पास प्लस टू के छात्र है। जिनकी पढ़ाई के लिए सरकार की तरफ से लगभग 2.40 अरब रुपए खर्च किए जाएंगे। हालांकि, अभी रजिस्ट्रेशन में 18 दिन शेष हैं। ऐसे में छात्रों की संख्या साढ़े तीन लाख से अधिक होने की संभावना है। 31 अक्टूबर के बाद छात्रों के आवेदनों की जांच होगी। जनवरी तक छात्रों के खाते में पैसे ट्रांसफर होने का अनुमान है।
आवेदन की तिथि आगे बढ़ने की संभावना
हालांकि, सर्वर में होने बाली दिक्कत से छात्रों को आवेदन में परेशानी हो रही है। जिसको देखते हुए आवेदन की तिथि आगे बढ़ने की संभावना है। आवेदन करने वालों में सबसे अधिक 8550 छात्र औरंगाबाद के हैं। जबकि, सबसे कम 800 छात्रों ने सुपौल से आवेदन किया है। पटना में लगभग 3400 छात्रों ने आवेदन किया है। सबसे अधिक आवेदन करने वाले छात्रों में ईवीसी है 1.20 लाख इंबीसी छात्रों ने स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया है।
5.18 लाख छात्रों का रजिस्ट्रेशन
बिहार के 38 जिलों में स्थित 7971 संस्थानों में 5.18 लाख छात्र रजिस्टर हैं। जिसमें टेन प्लस टू के 4915 संस्थानों से लगभग तीन लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसके साथ ही 1266 आईटीआई, पॉलिटेक्निक और डिप्लोमा करने वाले 70 हजार छात्रों का रजिस्ट्रेशन है। इसके साथ ही 1791 पीजी और यूजी संस्थानों के लगभग 1.40 लाख छात्रों का रजिस्ट्रेशन है। जिसमें सबसे अधिक बच्चे ईबीसी के हैं।
₹ 15 हजार तक छात्रवृत्ति आवेदन छात्रों के फॉर्म को
वैरिफिकेशन के बाद दो से 15 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी जाती है। टेन प्लस टू, आईए, आईएससी, छात्रों को 2000, स्नातक को पांच हजार, पीजी को पांच हजार, आईटीआई के लिए पांच हजार और इंजीनियरिंग, मेडिकल, विधि व तकनीकी कोर्स के लिए 15000 दिए जाते हैं।
सहायता से आगे की पढ़ाई
बख्तियारपुर की रहने वाली डॉली कुमारी की परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। ऐसे में मैट्रिक पास होने के बाद पढ़ाई में परेशानी हो रही थी। लेकिन सरकार की ओर से मिले छात्रवृत्ति से वे आगे की पढ़ाई कर रही हैं। ग्रेजुएशन में एडमिशन के बाद उन्होंने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है।
गरीब छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो. इसलिए सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति की जा रही है। 31 अक्टूबर तक छात्र आवेदन कर सकते हैं।
Bihar Scholarship: बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आए 3 लाख आवेदन, जाने कब जारी होगी छात्रों के खाते में छात्रवृत्ति की राशि@officialbseb @scholarship @BiharEducation_ pic.twitter.com/hMXwix4vny
— Gaurav Jaiswal (@Gauravjaiswal_) October 15, 2021
मुख्यमंत्री कन्याउत्थान योजना
इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में जो छात्रा उतीर्ण की थी और इस योजना के लिए आवेदन नही की उसके लिए ऑनलाईन करने का एक और मौका दिया गया है। साथ ही साथ जिसके खाते में अभी तक राषि नही आया है वैसे छात्रा को भी फिर से आवेदन सुधार करने का मौका दिया गया है।
नया आवेदन करने की अंतिम तिथि-31/10/2021
पुराने आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि-15/10/2021
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here