Bihar DLRS Recruitment 2022 : बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (डीएलआरएस) DLRS Recruitment 2022 ने बंदोबस्त पदाधिकारी (एएसओ), कानूनगो, अमीन और क्लर्क के कुल 10101 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट online.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 16 नवंबर 2022 (रात 11.59 बजे तक) है। रिक्त पदों में सहायक बंदोबस्त अधिकारी (एएसओ) के 355, कानूनगो के 758, अमीन के 8244 और क्लर्क के 744 पद हैं। ( नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं) Bihar Land Record & Survey LRC AMIN, Kanoongo, Clerk & ASO Recruitment 2022
सहायक बंदोबस्त अधिकारी – 355
– सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक या बीई एवं दो साल का अनुभव। आयु 21 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
– सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी (एएसओ) के लिए मानदेय 59,000 रुपये
कानूनगो – 758
– सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा व दो साल का अनुभव। आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
– कानूनगो के लिए 36,000 वेतनमान
अमीन – 8244
– सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा। आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
अमीन के लिए 31,000 वेतनमान है।
क्लर्क – 744
किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन । आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
लिपिक के लिए 25,000 रुपये वेतनमान है।
एससी एसटी वर्ग के पुरुष महिलाओं को पांच वर्ष की छूट
बिहार के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट का भी प्रावधान है। अधिकतम आयु सीमा में अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, बीसी, एमबीसी (पुरुष व महिला) को तीन वर्ष व एससी एसटी वर्ग के पुरुष महिलाओं को पांच वर्ष की छूट मिलेगी।
ये भी पढ़ें BPSC 67th Result 2022: बिहार लोक सेवा आयोग का बड़ा ऐलान ! इस दिन जारी होगा 67वीं प्रीलिम्स का रिजल्ट
Important Dates
- Application Begin : 21/10/2022
- Last Date for Apply Online : 16/11/2022
- Complete Form Last Date : 16/11/2022
नोेटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
मेरिट लिस्ट एकेडमिक प्रदर्शन के आधार
इन पदों के लिए मेरिट लिस्ट एकेडमिक प्रदर्शन के आधार पर बनेगी। 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन के प्राप्तांकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। ये भर्तियां संविदा पर की जा रही हैं। Bihar Land Record & Survey LRC AMIN, Kanoongo, Clerk & ASO Recruitment 2022
Application Fee
- General / OBC : 0/-
- SC / ST : 0/-
Some Useful Important Links
Apply Online : Click Here
Bihar LRC Official Website : Click Here
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Follow On Google News – Click on Star 🌟
Join WhatsApp – Click Here