Bihar Daroga Bharti Pariksha 2023 : बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा कल 17 दिसंबर को राज्यभर के 550 केंद्रों पर आयोजित होगी. इसमें 6.61 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।
इसे लेकर बिहार अवर लोक सेवा आयोग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है। 1275 दारोगा की नियुक्ति के लिए आयोजित इस परीक्षा में सभी डीएम को परीक्षा कराने की गाइडलाइन भेज दी गयी है।
बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें!
Join WhatsApp – Click Here
Join Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Follow On Google News – Click on Star 🌟
परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को एक घंटे पहले आना होगा. परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की जांच होगी। जांच के बाद ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे।
वहीं, दूसरे के बदले परीक्षा देने वाले स्कॉलरों पर पैनी नजर रखने का आदेश सभी डीएम को दिया गया है। केंद्राधीक्षकों को कदाचारमुक्त परीक्षा कराने का आदेश दिया गया है। कदाचारमुक्त परीक्षा कराने की जवाबदेही केंद्रों के केंद्राधीक्षकों पर होगी।
पढ़ें भर्ती परीक्षा की जरूरी गाइडलाइंस :
- परीक्षा में एडमिट कार्ड के साथ लाएं फोटो आईडी आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ई- प्रवेश पत्र के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र जैसे- मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड भी प्रस्तुत करना होगा।
- यदि ई-प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है या उपलब्ध नहीं है तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी परीक्षा स्थल पर अपने साथ आवेदन-पत्र के समरूप 2 (दो) फोटोग्राफ (दो माह के भीतर का खिंचा हुआ) भी लायेंगे।
- अपने प्रवेश पत्र को परीक्षा के बाद भी सुरक्षित रखें, क्योंकि बाद के विभिन्न प्रक्रियाओं यथा-मुख्य लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, अभिलेख सत्यापन एवं योगदान के समय नियुक्ति प्राधिकार/आयोग द्वारा इसकी मांग की जा सकती है।
- अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे लिखित परीक्षा के दौरान रोल नम्बर स्टिकर पर छपे नाम, फोटो एवं रोल नम्बर के अनुरूप ही अपने निर्धारित स्थान पर बैठे अन्यथा स्थिति में उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
- परीक्षा में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या मोबाइल न लेकर जाएं।
ये भी पढ़ें: Bihar Police Recruitment 2024 New Jobs : बिहार पुलिस के 35774 पदों पर नई बहाली
लिखित परीक्षा का पैटर्न :
प्रारम्भिक लिखित परीक्षा में 200 अंकों का एक पेपर होगा जिसम प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे। 30 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएंगे।
प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के 20 (बीस) गुणा सफल अभ्यर्थियों का चयन मेधा क्रमानुसार आरक्षण कोटिवार किया जायेगा।
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर
बिना फोटो पहचान पत्र के नहीं मिलेगा प्रवेश :
किसी भी परीक्षार्थी को बिना फोटो पहचान पत्र के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पूर्व से परीक्षा समाप्त होने तक केन्द्राधीक्षक एवं सहायक केन्द्राधीक्षक को छोड़कर सभी वीक्षक एवं अन्य कर्मी अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखेंगे।
परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक तरीके से बाएं हाथ के अंगूठे का निशान एवं फोटो ली जाएगी। जो परीक्षार्थी अंगूठे का निशान देने या फोटो खींचने की प्रक्रिया में व्यवधान डालेंगे या आनाकानी करेंगे उन्हें कदाचार का दोषी मानते हुए परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा।
प्रवेश पत्र में त्रुटि पर भी दे सकेंगे परीक्षा :
प्रवेश पत्र में नाम/पिता/पति का नाम आदि में स्पेलिंग या अन्य किसी प्रकार की त्रुटि वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने दिया जाएगा। उनसे इस संबंध में आवेदन तथा दो फोटोग्राफ प्राप्त कर लिया जायगा, जिसे परीक्षा के बाद केन्द्राधीक्षक बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग कार्यालय को भेजेंगे।
उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।
बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें!
Join WhatsApp – Click Here
Join Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Follow On Google News – Click on Star 🌟