बिहार बोर्ड ने इंटर नामांकन के आवेदन की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। पहले यह तिथि तीन अगस्त तक थी लेकिन अब छात्र 10 अगस्त तक इंटर नामांकन के लिए बिहार बोर्ड के ओएफएसएस वेबसाइट पर जाकर 11वीं नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड द्वारा यह तिथि सीबीएसई विद्यार्थी को मौका दिये जाने के कारण बढ़ायी गई है।
10 अगस्त तक आवेदन करने का मौका दिया
राज्य के शिक्षण संस्थानों में इण्टरमीडिएट कक्षा में नामांकन हेतु विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए तिथि को दिनांक 04.08.2021 से 10.08.2021 तक विस्तारित किया गया है।
ज्ञात हो कि सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया गया है। ऐसे में सीबीएसई के इच्छुक छात्र भी बिहार बोर्ड से इंटर कर सकें, इसके लिए बिहार बोर्ड ने 10 अगस्त तक आवेदन करने का मौका दिया है।
वेबसाइट पर जाकर कॉमन प्रॉस्पेक्टस पढ़ना होगा
ज्ञात हो कि पिछले कई सालों से सीबीएसई से सैकड़ों छात्र इंटर में नामांकन लेते हैं। बिहार बोर्ड की मानें तो छात्रों को ओएफएसएस वेबसाइट पर जाकर कॉमन प्रॉस्पेक्टस पढ़ना होगा। प्रॉस्पेक्टस में दिए गए नियमों के अनुसार ही फॉर्म भरना है।
डीएलएड सत्र 2019-21 के छात्रों का एवरेज मार्किंग से होगा मूल्यांकन
आवेदन शुल्क 350 रुपये लगेंगे
फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरे जायेंगे। छात्रों को आवेदन शुल्क 350 रुपये लगेंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बोर्ड द्वारा प्रथम चयन सूची जारी की जाएगी। प्रथम चयन सूची के आधार पर छात्र अपना नामांकन विभिन्न कॉलेज या स्कूल में करवा पाएंगे। बोर्ड द्वारा तीन चयन सूची जारी होगी।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here