सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि तय कर दी गई है। सीईटी-बीएड संयुक्त प्रवेश 30 मई को होगी। इसके लिए राज्यभर में सेंटर बनाए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से करीब 35 हजार सीटों पर नामांकन होगा। Bihar BEd entrance
दो वर्षीय बी0 एड0 एवं शिक्षा शास्त्री में सत्र 2021-23 में नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थियों से संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 (CET-B.Ed.-2021) में सम्मिलित होने हेतु द्वारा आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
ऑनलाइन आवेदन प्रपत्रhttps://bihar-cetbed-lnmu.in/index पर भरा जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र जमा करने की तिथि 11.04.2021 से 07.05.2021 निर्धारित है। इससे | सम्बंधित विवरणिका, अर्हता, सम्बंधित निर्देश ऑनलाइन प्रक्रिया एवं अन्य विशेष जानकारी उपरोक्त वेबसाइट्स पर देखा जा सकता
सीईटी-बीएड प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को दोबारा दिया गया है। विवि के स्टेट नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि परीक्षा लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
आवेदक विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसमें सभी तरह की जानकारी उपलब्ध करा दी गई है।
परीक्षार्थी सात मई तक आवेदन कर सकते हैं। विलंब शुल्क के साथ आठ से 10 मई तक आवेदन किया जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन में सुधार और शुल्क 11 व 12 मई को होगा। प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 मई को निर्गत किया जाएगा।
वहीं, प्रवेश परीक्षा 30 मई को होगी। एक जून को मॉडल उत्तर अपलोड कर दी जायेगी। इसके बाद 11 जून को रिजल्ट का प्रकाशन होगा।
Rn college Telegram group – Click here
Rn college Facebook group – Click here
Bihar University info – Click here