Bihar CET B.Ed 2022: सीइटी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 6 जुलाई को निर्धारित है। इस परीक्षा के लिए गया शहर स्थित तीन परीक्षा केंद्रों को बदल दिया गया है। पूर्व से निर्धारित परीक्षा केंद्र बुद्धा इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्रीयल एरिया धोबी रोड एनएच 22, गया, (केंद्र संख्या-511) को अब परिवर्तित कर भारती ज्ञान रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स मोउनियां बोधगया (केंद्र संख्या-511) कर दिया गया है।
पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र को बदला गया है
इसी प्रकार पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र आकाश वर्ल्ड स्कूल, आकाश टेक्निकल, दुर्गा मंदिर, मड़नपुर बाइपास गया (केंद्र संख्या- 513) जो अब परिवर्तित परीक्षा केंद्र शाक्य मुनि कॉलेज, विशाल बुद्ध मंदिर (80 फिट) के पीछे, बोधगया, गया (केंद्र संख्या – 513) कर दिया गया है।
इसी प्रकार पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र आर.एस.एस. इवनिंग कॉलेज, डेल्हा, गया (केंद्र संख्या 515) जो अब परिवर्तित परीक्षा केंद्र या प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर, केशवनगर, मड़नपुर, गया (केंद्र संख्या 515) को बनाया गया है।
शहर में कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए
संबंधित अभ्यर्थी 6 जुलाई को परिवर्तित परीक्षा केंद्र पर सुबह 9 बजे परीक्षा में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। गया शहर में कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं इसमें 4 महिला एवं 13 पुरुष अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र की व्यवस्था की गई है। गया शहर के लिए कुल 16689 अभ्यर्थी हैं जिनमें 7575 महिला और 9114 पुरुष अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।
बड़ी खबर! बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए बदले गए कई केंद्र, यहाँ देखें नए परीक्षा केंद्र, ऑफिशियल नोटिस जारी pic.twitter.com/dLrGnuZwXs
— Gaurav Jaiswal (@Gauravjaiswal_) June 30, 2022
Bihar CET B.Ed परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here