BRABU B.Ed. 2nd Year Exam 2022: 29 अगस्त से शुरू होने वाली बीएड सत्र 2020-22 के B.Ed. 2nd Year Exam 2022 के लिए कई केंद्र बदल दिए गए हैं। बता दें की इसकी अधिसूचना BRABU के परीक्षा विभाग ने शुक्रवार को जारी की।
अब इन केंद्रों पर होगी बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा
BRABU के परीक्षा विभाग की ओर से जारी Official Notice के अनुसार अपरिहार्य कारणवश बी० एड० द्वितीय वर्ष सत्र 2020-22 का जमुनीलाल कॉलेज, हाजीपुर केन्द्र बनाया गया था उसे बदलकर एस० एन० एस० कॉलेज, हाजीपुर कर दिया गया है।
1. टी० पी० वर्मा कॉलेज, नरकटियागंज 2. चाणक्या कॉलेज ऑफ एडुकेशन, बेतिया एवं 3. अबुल कलाम टी० टी० कॉलेज, साठी का केन्द्र एम० एस० कॉलेज, मोतिहारी से बदलकर आर० एल० एस० वाई० कॉलेज, बेतिया किया जाता है। साथ ही आभा टी० टी० कॉलेज, मुजफ्फरपुर का केन्द्र एल० एस० कॉलेज, मुजफ्फरपुर से आर० डी० एस० कॉलेज, मुजफ्फरपुर किया जाता है। कुलपति महोदय के आदेशानुसार
अपरिहार्य कारणवश बी० एड० द्वितीय वर्ष सत्र 2020-22 के कुछ कालेजों का केन्द्र बदल दिया गया है। ( कुलपति महोदय के आदेशानुसार) pic.twitter.com/RGvTe6ChdG
— Gaurav Jaiswal (@Gauravjaiswal_) August 26, 2022
BRABU: स्नातक और पीजी में नामांकन की तिथि बढ़ी, अब इस तिथि तक होगी दाखिला, Official नोटिस जारी
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here