सीइटी बीएड -2021 के दो वर्षीय एवं चार वर्षीय कोर्स में नामांकन के लिए काउंसेलिंग इस बार ऑनलाइन होगी. प्रवेश परीक्षा में सफल छात्रों को काउंसेलिंग के लिए विश्वविद्यालयों की दौड़ नहीं लगानी होगी. काउंसेलिंग के बाद छात्र सीधे आवंटित कॉलेजों में जाकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी करेंगे.
नामांकन शुल्क भी संबंधित कॉलेजों के खाते में छात्रों को ऑनलाइन ही जमा करना होगा. मंगलवार को स्टेट नोडल विवि (लनामिवि) के कुलपति प्रो.एसपी सिंह की अध्यक्षता में हुई सीईटी बीएड के दोनों पाठ्यक्रमों की सलाहकार समिति की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया.
एक सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल : बीएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम के स्टेट नोडल आफिसर प्रो. मेहता ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की तैयारी तेज कर दी गई है. इसी सप्ताह शेड्यूल जारी कर आवेदन जमा करने सहित अन्य जानकारी छात्रों को उपलब्ध करा दी जाएगी..
दोनों कोर्स की प्रवेश परीक्षा आयोजन के लिए सलाहकार समिति गठित : इससे पूर्व संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी बीएड-2021) को लेकर स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी (लनामिवि) ने 12 सदस्यीय सलाहकार समिति गठित की.
दोनों कोर्स के अलग-अलग स्टेट नोडल आफिसर के संयोजन में सलाहकार समिति के चार सदस्यों को शामिल करते हुए कोर कमेटी भी गठित कर दी गयी.
दोनों पाठ्यक्रम के लिए गठित 12 सदस्यों की सलाहकार समिति के चेयरमैन कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह को बनाया गया है.
दो वर्षीय बीएड कोर्स की सलाहकार समिति के संयोजक स्टेट नोडल आफिसर प्रो. अशोक कुमार मेहता तथा चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स की सलाहकार समिति के संयोजक स्टेट नोडल आफिसर प्रो. अरुण कुमार सिंह बनाये गये हैं.
दोनों पाठ्यक्रम के लिए गठित सलाहकार समिति में स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी की प्रति कुलपति डॉ डॉली सिन्हा, वित्तीय परामर्शी कैलाश राम, शिक्षा संकाय अध्यक्ष डॉ डॉ मुजम्मिल हसन, कुलसचिव डॉ मुश्ताक अहमद,
वित्त अधिकारी सैयद फजले रहमान, विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रो. रतन कुमार चौधरी, सीएम कॉलेज के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ निरंजन सिंह, डीडीई बीएड नियमित के विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार मिलन, फैकेल्टी मेंबर मो. रूहल्ला बेग को शामिल किया गया है.
14 विवि के 336 कॉलेजों में दोनों पाठ्यक्रमों में नामांकन
प्रदेश के 14 विश्वविद्यालय के 332 बीएड कालेजों में 36150 सीटों पर दो वर्षीय पाठ्यक्रम में छात्रों का नामांकन लिया जाना है.वहीं बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के चार कालेजों के 400 सीटों पर चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स के तहत नामांकन लिया जाएगा.
Rn college Telegram group – Click here
Rn college Facebook group – Click here
Bihar University info – Click here