Bihar CET B.Ed Admission 2023 : बिहार बीएड नमांकन प्रक्रिया के लिए इस तिथि को प्रवेश परीक्षा, शॉर्ट नोटिस जारी, यहां जानें कब शुरू होगी आवदेन प्रक्रिया

Bihar CET BEd Admission 2023 : बिहार में B.Ed सत्र 2023-25 की नमांकन प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। (Bihar B.Ed CET Exam 2023)

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।  

LNMU को मिली जिम्मेदारी

Lalit Narayan Mithila University, Darbhanga यानी LNMU को वर्ष 2023 के दो वर्षीय
बीएड कोर्स में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Bihar B.Ed CET Entrance Exam 2023) के लिए नोडल विश्वविद्यालय होगा।

बिहार बीएड 2023 (Bihar B.Ed 2023) | Bihar CET-B.Ed 2023

चौथी बार ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी को जिम्मेवारी

राजभवन सचिवालय ने इस आशय की Notification बुधवार को जारी कर दी है। Lalit Narayan Mithila University, Darbhanga – LNMU को यह जिम्मेवारी लगातार चौथी बार मिली है।

राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का शुभारंभ 2018 में हुआ था। प्रथम दो वर्ष इस परीक्षा का आयोजन Nalanda Open University के जिम्मे रहा, जबकि वर्ष 2020 से लगातार LNMU इस परीक्षा के आयोजन के लिए नोडल विश्वविद्यालय घोषित होता रहा है।

ये भी पढ़ें Bihar DElEd Admission 2023 : बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

सूचना मिलते ही विवि प्रशासन में खुशी

सूचना मिलते ही LNMU प्रशासन में खुशी छा गई। कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह समेत यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने इसके लिए कुलाधिपति के प्रति आभार जताया है।

राजभवन के प्रधान सचिव ने जारी किया पत्र

कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के अधीन संचालित दो वर्षीय शिक्षा शास्त्री (B.Ed) में नामांकन भी इसी Entrance Exam के आधार पर होगा। इसको लेकर भ राजभवन के प्रधान सचिव ने LNMU एवं संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपतियों को पत्र बुधवार को जारी कर दिया है।

15 जून तक B.Ed प्रवेश परीक्षा

कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि राज्य स्तर पर B.Ed Entrance Exam 2023 के आयोजन को लेकर अब प्रक्रिया शुरू की जा रही है

जल्द जारी होगी तय होगी ऑनलाइन आवेदन का कार्यक्रम

जल्द ही राज्य के सभी जिला प्रशासन एवं सभी विश्विद्यालय के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर आगे के कार्यक्रम तय कि जाएंगे।

पछले साल पूरे राज्य में 325 केंद्रों पर हुई थी परीक्षा

वर्ष 2022 में Lalit Narayan Mithila University, Darbhanga यानी LNMU के नेतृत्व में छह जुलाई को पूरे राज्य में 325 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। राज्य के कुल 343 बीएड संस्थानों के कुल 37 हजार 500 सीटों पर नामांकन के लिए कुल एक लाख 91 हजार 929 छात्रों ने आवेदन किया था।

प्रवेश परीक्षा के 18 जुलाई क जारी परिणाम के आधार पर कुल 37 हजार 464 अर्थात 99.92 प्रतिशत सीटों पर नामांकन लिया गया था। वहीं, 2021 में 99.57 प्रतिशत एवं वर्ष 2020 में 95 प्रतिशत सीटों पर नामांकन हुए थे।

Bihar B.Ed Admission 2023-25 Sort Notification:

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

बिहार सीईटी बीएड प्रवेश परीक्षा की सभी बड़ी खबरें जानने हेतु ज्वॉइन करें

Join WhatsApp – Click Here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟

Join Telegram Group – Click here