BRABU UG 3rd Merit list 2022: बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2021-24 में नामांकन के लिए अभ्यर्थी रविवार तक आवेदन कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी की ओर से सीट से काफी नामांकन होने पर तीसरी बार आवेदन के लिए पोर्टल खोला गया है।
29 सितंबर से आवेदन के लिए पोर्टल खुला है. पहली बार अप्रैल में पोर्टल खुला, तो 1.05 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, जबकि दूसरी बार पोर्टल खोलने के बाद 1.47 लाख अभ्यर्थी हो गये।
सत्र 2021-24 में अब तक 80 हजार सीट भर सकी
हालांकि यूनिवर्सिटी की ओर से पहली और दूसरी मेधा सूची जारी होने के बाद करीब 80 हजार छात्र-छात्राओं ने ही नामांकन लिया है. डीएसडब्ल्यू डॉ अभय कुमार सिंह ने बताया कि नौ अक्तूबर तक पोर्टल खुला रहेगा।
UG&PG Apply Online: CLICK HERE
रविवार को रात 12 बजे तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन
रविवार को रात 12 बजे तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. कॉलेजों में रिक्त विषयवार सीट देखकर ही आवेदन करेंगे, ताकि मेधा सूची में नाम आ सके. डॉ सिंह ने कहा कि आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दो से तीन दिनों में तीसरी मेधा सूची जारी की जायेगी।
आवेदन में एडिट का भी दिया गया है विकल्पः
स्नातक के लिए पहले से आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को एडिट का भी विकल्प दिया गया है, जिन अभ्यर्थियों का नाम पहली या दूसरी मेधा सूची में नहीं आ सका है, वे यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर कॉलेजों में खाली सीट देखकर अपना विकल्प बदल सकते हैं।
हजारों अभ्यर्थियों ने गलत विकल्प भर दिया
दरअसल, हजारों अभ्यर्थियों ने गलत विकल्प भर दिया है, जिसके कारण दूसरी मेधा सूची में नाम नहीं आ सका पहली मेधा सूची के आधार पर 67 हजार छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ था, जबकि दूसरी मेधा सूची में केवल 13 हजार अभ्यर्थी ही मिल सके।
स्नातक नमांकन फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here