NCC Annual training Camp: एलएस कॉलेज परिसर में मंगलवार को 32 बिहार बटालियन एनसीसी मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में वार्षिक प्रशिक्षण कैंप शुरू हुआ। कैंप आगामी 11 अप्रैल तक संचालित होगी। इसमें मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले के करीब छह सौ कैडेट शामिल हो रहे हैं। पहले दिन कैडेटों को योगाभ्यास कराया गया।
पांच-पांच राउंड फायरिंग के साथ बाधा दौड़
सूबेदार खूम बहादूर बसनेत ने कैडेटों को योग के गुर सीखाए। इसके बाद 55 कैडेटों ने चक्कर मैदान स्थित फायरिंग बट पर पांच-पांच राउंड फायरिंग के साथ बाधा दौड़ और मैप रिडिंग का भी अभ्यास किया। शाम के सत्र में कैडेटों के लिए इंटर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
डिप्टी कैंप कमांडर संजय पिल्लै व अन्य मौजूद
इसमें वॉलीबॉल, खो-खो, बैडमिंटन और रस्सी खींच स्पर्धा शामिल थी। मौके पर कैंप कमांडर कर्नल अशोक कुमार सिंह, डिप्टी कैंप कमांडर संजय पिल्लै व अन्य मौजूद थे।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here