Bihar MukhyaMantri Kanya Utthan Yojana : राज्य के सभी यूनिवर्सिटी से पिछले तीन सत्रों में स्नातक उत्तीर्ण लगभग 1.25 लाख छात्राओं को 312.50 करोड़ से अधिक प्रोत्साहन राशि नहीं मिल सकी है।
प्रोत्साहन मद में राशि रहने के बावजूद सभी यूनिवर्सिटी से स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के Certificate Verification में देरी के कारण राशि अटकी हुई है। इसे जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
17 अक्तूबर को होगी ऑनलाइन समीक्षा
पिछले तीन सत्रों 2015-18, 2016-19 और 2017-20 में उत्तीर्ण छात्राओं की को राशि देना है। सर्टिफिकेट जांच के लिए शिक्षा विभाग Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana द्वारा विश्वविद्यालयों को लगातार पत्र भेजे जा रहे हैं।
बावजूद रिपोर्ट नहीं मिल रही इस मामले पर अब 17 अक्टूबर 2022 को सभी यूनिवर्सिटी के साथ शिक्षा विभाग की ऑनलाइन समीक्षा भी होनी है।
शिक्षा विभाग का तर्क है इस योजना के लिए पर्याप्त राशि है
विश्वविद्यालयों से छात्राओं की उत्तीर्णता की जांच रिपोर्ट आ जाने पर भुगतान कर दिया जाएगा।
एक सप्ताह में इन छात्राओं के खाते जाएगें राशि
विश्वविद्यालयों से 11525 छात्राओं की उत्तीर्णता जांच रिपोर्ट आ चुकी है एक सप्ताह में इन छात्राओं के खाते में 28 करोड़ 81 लाख 25 हजार की राशि चली जाएगी। 11525 छात्राओं में Government College की 4991 और मान्यता प्राप्त Private College की 6534 छात्राएं शामिल हैं।
बिहार के इतने छात्राओं के खाता में जाएगी राशि
बीएन मंडल विवि मधेपुरा के गैर सरकारी कॉलेजों की सबसे ज्यादा 3666 छात्राएं सहित कुल 3784 छात्राएं हैं।Bihar MukhyaMantri Kanya Utthan Yojana बिहार यूनिवर्सिटी की 2461, जेपी यूनिवर्सिटी की 367 एलएनएमयू की 1562, मगध विवि की 1116, पीयू की 16, टीएमबीयू की 1826, वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी 108 नालंदा खुला विवि की 155 और इग्नू सहरसा की 130 छात्राएं शामिल हैं।
इसके पहले 14 हजार छात्राओं के खाते में 35 करोड़ की राशि भेज गई थी ।
MukhyaMantri Kanya Utthan Yojana Form Status Check: Click Here
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Follow On Google News – Click on Star 🌟
Join WhatsApp – Click Here