बिहार यूनिवर्सिटी की ओर से स्नातक सत्र 2019-22 के part- 1 का रिजल्ट तीन जनवरी के बाद वेबसाइट पर दिखेगा। अभी परिणाम में फंसे आड-इवेन के पेच को सही किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने बताया कि परिणाम अब विश्वविद्यालय खुलने के बाद ही दिख पाएगा।
45 से अधिक अंक में आड नंबर आया है तो यह गड़बड़ी हुई
रिजल्ट जारी करने में कहां गड़बड़ी हुई है। इस संबंध में संबंधित एजेंसी से स्पष्टीकरण पूछा गया है। बताया कि जो विद्यार्थी दो से पांच अंक कम होने के कारण फेल हो रहे थे, उन्हें ग्रेस दिया गया। इस कारण कुछ विद्यार्थियों को एक या दो पेपर में आड अंक प्रात हो सकते हैं। यदि 45 से अधिक अंक में आड नंबर आया है तो यह गड़बड़ी हुई है। कहा कि हो सकता है कि साफ्टवेयर ठीक से रीड नहीं कर पाया हो। कंपनी की ओर से उत्तर मिलने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा।
बिहार यूनिवर्सिटी के स्नातक और पीजी का रिजल्ट रद्द, अब नए सिरे से जारी होगा रिजल्ट, पढ़े पूरी ख़बर
यूनिवर्सिटी ने आनन-फानन में पोर्टल को बंद कर दिया
बता दें कि शनिवार को विवि की ओर से सत्र 2019-22 के प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी किया गया था। परीक्षा नियंत्रक ने कहा था कि रविवार को सुबह से विद्यार्थी परिणाम देख सकेंगे। देर रात कुछ विद्यार्थियों ने परिणाम देखा तो उसमें आड नंबर आने की बात सामने आई। यह वाट्सएप ग्रुप में तेजी से शेयर होने लगा। यह देख यूनिवर्सिटी ने आनन-फानन में पोर्टल को बंद कर दिया।
पीजी का रिजल्ट शीघ्र दिखेगा, वेबसाइट पर सुधरा सत्र :
बिहार यूनिवर्सिटी की ओर से PG के सत्र 2019-21 के प्रथम सत्र का भी रिजल्ट शनिवार को ही जारी किया गया। इसके बाद वेबसाइट पर इसका भी लिक दिया गया। इसमें सत्र 2019-21 की जगह सत्र 2019-22 दिखा रहा था। विद्यार्थियों की ओर से इसपर नाराजगी व्यक्त की गई। इसके बाद विवि की ओर से इसका सत्र सुधारकर लिक को अपडेट किया गया। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि शीघ्र ही परिणाम वेबसाइट पर दिखने लगेगा। इसमें आधा दर्जन विषयों में बड़ी संख्या में विद्यार्थी फेल हुए हैं।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here