बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को सुबह नौ बजे से ही केंद्रों में इंट्री मिलने लेगी। परीक्षार्थी अपने साथ सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाइड रूल कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जा सकेंगे।
परीक्षा में ड्यूटी करने वाले सभी कर्मियों को मास्क और ग्लव्स पहनना अनिवार्य
सुबह 10:50 बजे के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं, परीक्षा में ड्यूटी करने वाले सभी कर्मियों को मास्क और ग्लव्स पहनना अनिवार्य होगा। बीएड की परीक्षा 13 अगस्त को 32 केंद्रों पर होनी है।
बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर बुधवार को जिला परिषद सभागार में सभी केंद्राधीक्षकों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता अपर जिला दंडाधिकारी राजेश कुमार ने की। उन्होंने सभी केंद्रों को परीक्षा से पहले सैनेटाइज करने का निर्देश दिया।
कदाचार का प्रयास करता है तो उसकी परीक्षा रद्द कर दी जाएगी
साथ ही कहा कि कोई परीक्षार्थी अगर परीक्षा के दौरान यदि कदाचार करता है या करने का प्रयास करता है तो उसकी परीक्षा रद्द कर दी जाएगी। उसके खिलाफ बिहार राज्य परीक्षा अधिनियम 1981 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
12 जोनल दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्त की गयी
बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए 32 दंडाधिकारियों एवं उतने ही पुलिस पदाधिकारियों एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा 12 जोनल दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्त की गयी हैं
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here