BRABU : स्नातक और पीजी में नामांकन की प्रक्रिया 16 अगस्त से, सभी कॉलेजों में होगी एक समान फीस, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

BRABU : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BIHAR UNIVERSITY BRABU) में स्नातक और पीजी (UG & PG) में सभी कॉलेजों में एक समान Admission Fees लिया जाएगा।

नामांकन समिति की बैठक में मिली स्वीकृति:

आपको बता दें की इससे यूनिवर्सिटी के कॉलेजों की ओर से अपने अनुसार Admission Fees का निर्धारण (Fixation Of Fees) कर विद्यार्थियों से मनमाना राशि की वसूली पर विराम लग जाएगा। वहीं यूनिवर्सिटी में नामांकन समिति की बैठक में इस Decision को स्वीकृति दे दी गई।

वहीं बिहार यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय ने भी समिति के निर्णय के आलोक में इसे मंजूर कर लिया
है।

BRABU : बिहार यूनिवर्सिटी 13 अगस्त को जारी करेगा स्नातक की फर्स्ट मेरिट लिस्ट, जानें कब से शुरू होगा एडमिशन

16 अगस्त से शुरू होगी पीजी और स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया:

बताते चलें की 16 अगस्त से पीजी और स्नातक में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। पीजी का मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है, यूजी का आज जारी कर दिया जाएगा। इससे पहले फीस संबंधी अधिसूचना यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों और पीजी विभागों को भेज दी जाएगी।

विज्ञान का Admission Fees कला और वाणिज्य की तुलना में अधिक

बिहार यूनिवर्सिटी की ओर से बताया गया है कि कला और वाणिज्य (Arts & Commerce) का Admission Fees कम होगा। वहीं विज्ञान (Science) का Admission Fees इन दोनों की तुलना में अधिक होगा।

SC/ST कोटि के छात्रों से अब लिया जाएगा एडमिशन फीस:

बिहार सरकार(Government Of Bihar) की ओर से स्नातक और पीजी (UG & PG) दोनों में सभी कोटि की छात्राओं व SC/ST कोटि के विद्यार्थियों से Admission Fees नहीं लेने का निर्देश दे रखा है। वहीं पिछले कुछ वर्षों में SC/ST कोटि के छात्र छात्राओं से Admission Fees नहीं ली गई।

BRABU PG 1st Merit List 2021 हुआ जारी : यहां से करें चेक, ये रहा डायरेक्ट लिंक, यहां जानें दाखिले की पूरी प्रक्रिया

कॉलेजों और पीजी विभागों को कहा गया था कि इन छात्रों के बदले Government की और से अनुदान दिया जाएगा। अबतक राशि नहीं मिलने की स्थिति में पिछले वर्ष कुछ कालेजों ने छात्राओं से Admission Fees में राशि ली ।

सरकार से राशि मिलने पर किया जाएगा वापस

विश्वविद्यालय ने निर्णय लिया है कि सभी कोटि की छात्राओं और एससी-एसटी कोटि के विद्यार्थियों से भी शुल्क लिया जाएगा।

इसके साथ ही कालेज और पीजी विभागों से एक शपथ पत्र भरकर लिया जाएगा इसमें वे यह लिखकर देंगे कि जब सरकार की ओर से नामांकन मद में इन विद्यार्थियों के बदले अनुदान दिया जाएगा ऐसी स्थिति में वे विद्यार्थियों से ली गई राशि वापस कर देंगे ।

परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here