बिहार यूनिवर्सिटी स्नातक में एडमिशन आज से शुरू, 20 तक अंतिम तिथि

BRABU

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2021-24 में सोमवार से एडमिशन शुरू होगा. पिछले हफ्ते विवि ने पहली मेरिट लिस्ट जारी की थी. सभी कालेजों को चयन सूची भेज दी गयी है. 20 सितंबर तक पहली लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राओं का एडमिशन लेना है. इसको लेकर कॉलेजों में तैयारी पूरी कर ली गयी है, सभी कॉलेजों के प्राचार्यों की कहा गया है कि 13 से 20 सितंबर तक एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करके 21 सितंबर को शाम पांच बजे तक नामांकित छात्र-छात्राओं की लिस्ट यूएमआइएस पोर्टल पर अपलोड कर दें.

सितंबर के अंतिम हफ्ते में रिक्त सीटों के अनुसार दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. इससत्र में विवि ने तीन राजकीय, 39: अंगीभूत और 53 संबद्ध कॉलेजों के लिए मेरिट लिस्ट जारी की है. इसमें दो इवनिंग कॉलेज भी है, कुल 95 कॉलेजों में करीब 153 लाख सीट बीए, बीएससी व बीकॉम के लिए निर्धारित है. इसके लिए मुजफ्फरपुर सहित मोतिहारी, बेतिया, शिवहर सीतामढ़ी व वैशाली जिले के 1.43 लाख छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है.

तीन गवर्नमेंट, 39 अंगीभूत व 53 संबद्ध कॉलेजों में 1.53 लाख सीट

चार विषयों में एडमिशन के लिए होगी माटामारी कला व विज्ञान वर्ग के चार विषयों में कटऑफ ज्यादा होने के कारण एडमिशन के लिए मारामारी होगी. कला संकाय में अंग्रेजी, इतिहास व भूगोल का कट ऑफ सबसे ज्यादा है. वहीं साइंस में जूलॉजी का अधिक है, प्रमुख अंगीभूत कॉलेजों में हजारों छात्रों को पहली लिस्ट में जगह नहीं मिल सकी है। दिखाना होगा ओरिजनल डॉक्युमेंट छात्रों को एडमिशन के समय ओरिजनल डॉक्युमेंट दिखाना होगा. विवि की ओर से कहा गया है कि ओरिजनल डॉक्युमेंट देखकर ही एडमिशन लें और यूएमआइएस पोर्टल पर नाम अपलोड करें. यदि किसी छात्र का गलत चयन हो गया तो उसका एडमिशन वजह बताते हुए निरसा करने को कहा गया है.

तीनों संकाय के लिए होंगे अलग काउंटर

शहर के प्रमुख कॉलेजों में स्नातक में एडमिशन के लिए कला, विज्ञान व वाणिज्य के लिए अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था की गयी है. प्राचार्यों ने बताया कि विद्यार्थियों को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी. सभी काउंटर पर प्रमाण पत्र जांच करने के लिए अलग से कर्मचारी भी लगाये जायेंगे, ताकि नामांकन की प्रक्रिया में विलंब न हो. एलएस कॉलेज, आरडीएस कॉलेज, एमपीएससाइंस कॉलेज, रामेश्वर कॉलेज, नीतीश्वर कॉलेज, एलएनटी कॉलेज, एमडीडीएम कॉलेज, एमएसकेबी कॉलेजव आरबीबीएम कॉलेज में सोमवार से नामांकन शुरू करने के लिए तैयारी पूरी कर ली है…

कॉलेज में जमा होंगी रजिस्ट्रेशन फीस

कॉलेजों में एडमिशन के समय ही रजिस्ट्रेशन फीस जमा किया जायेगा. विवि की ओर से कहा गया है कि बिहार बोर्ड से 12 वी उत्तीर्ण छात्रों से 200 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस लेना है वही सीबीएसइ सहित अन्य बोर्ड के छात्रों से माइग्रेशन व रजिस्ट्रेशन के लिए 350 रुपये लिये जायेंगे.

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here