7 साल बाद बनेगा एकेडमिक कैलेंडर दूर होगी पढ़ाई-परीक्षा की अनिश्चितता, यहाँ जाने छात्र कल्याण अध्यक्ष ने क्या कहा

BRA BRABU BIHAR UNIVERSITY
BRABU

BRABU Academic Calendar : बिहार यूनिवर्सिटी मे जल्द ही एकेडमिक कैलेंडर तैयार शुरू होगी । इसमें पूरे साल में होनेवाली परीक्षाओं समेत अन्य शैक्षणिक गतिविधियां शामिल की जाएंगी। बिहार विश्वविद्यालय में यह कैलेंडर 7 साल बाद बनने जा रहा है। नैक मूल्यांकन को लेकर 2015 में एकेडमिक कैलेंडर जारी हुआ था। वह भी इसलिए कि मूल्यांकन में छात्रों की सुविधाओं से संबंधित गतिविधियों पर बेहतर अंक मिलते हैं।

पढ़ाई और परीक्षा की अनिश्चितता दूर होगी

लेकिन उसके बाद विश्वविद्यालय इस दिशा में कार्रवाई करना भूल गया। इस बीच एकेडमिक कैलेंडर बनाए जाने को लेकर विवि छात्र कल्याण अध्यक्ष ने परीक्षा विभाग व बोकेशनल कोर्स की आगे की योजनाओं की जानकारी मांगी है। अगले सप्ताह इसे लेकर बैठक होगी, जिसमें कैलेंडर बनाने पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि इससे पढ़ाई और परीक्षा की अनिश्चितता दूर होगी।

समय पर पूरे कराए जाएंगे सभी सिलेबस छात्र-छात्राओं को तैयारी का मिलेगा मौका

दरअसल, यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्सों के दो-दो, तीन-तीन सत्रों की परीक्षाएं लंबित हैं। इस कारण किस सत्र की पढ़ाई कराई जाएगी और कब परीक्षा होगी, इसे लेकर छात्र-छात्रा तो संशय में रहते ही हैं प्राचार्य व विभागाध्यक्ष भी शैक्षणिक प्लान तैयार नहीं कर पा रहे।

छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार ने कहा

इस बार साल की शुरुआत से ही तैयारी में जुट गया था। लेकिन, कोरोना की तीसरी लहर में पाबंदियां लगने से इसमें रुकावट आ गई। छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार ने कहा कि फिर से विवि-कॉलेज खुल गए हैं। अगले सप्ताह बैठक कर इस पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एकेडमिक कैलेंडर होने से छात्रों का सिलेबस समय पर पूरा होगा और वे परीक्षा की तैयारी भी पहले से कर सकेंगे।

BRABU : स्नातक सत्र 2021-24 में 45 जगह 34 नंबर पर ही छात्रों का हुआ एडमिशन, जांच के बाद इतने छात्रों का दाखिला रद्द, पढ़ें पूरा मामला

छात्र संगठनों की हमेशा से रही है मांग कई बार किया जा चुका है आंदोलन

BRABU Academic Calendar : छात्र संगठनों की हमेशा से एकेडमिक कैलेंडर जारी करने की मांग रही है। कई बार इसे लेकर आंदोलन भी हुए हैं। पिछले दिनों सीनेट की बैठक में सीनेटर केशरी नंदन शर्मा ने कहा कि बिहार विश्वविद्यालय शीघ्र एकेडमिक कैलेंडर जारी करे। छात्र नेता चंदन यादव ने कहा कि एकेडमिक कैलेंडर नहीं होने से छात्र पूरे साल ऊहापोह में रहते हैं कि कब उनकी परीक्षा होगी।

छात्र कल्याण अध्यक्ष ने परीक्षाओं की मांगी जानकारी, अगले सप्ताह बैठक

कई सत्रों की परीक्षाएं लंबित हैं। सेशन सही करने के लिए कई बार नामांकन के कुछ दिनों में ही परीक्षा के शेड्यूल तय हो जाते हैं। तैयारी के लिए वक्त नहीं मिल पाता है। छात्र-छात्राओं का भविष्य ववाद हो रहा है।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here