ABVP: बिहार यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने शैक्षणिक अराजकता और भ्रष्टाचार के खिलाफ सोमवार को गर्जना रैली निकाल पांच घंटे तक प्रदर्शन किया। यह सुबह 10 से शुरू होकर दोपहर तीन बजे तक चला।
20 दिन का अल्टीमेटम यूनिवर्सिटी प्रशासन को दिया
रैली के लिए एबीवीपी के पांच जिलों के एक हजार से अधिक कार्यकर्ता छाता चौक स्थित चित्रगुप्त एसो. कार्यालय पर इकट्ठा हुए। यहां से शुरू हुई रैली एलएस कॉलेज होते हुए यूनिवर्सिटी पहुंची। इसके बाद छात्रों ने वहां प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस दौरान ABVP ने वीसी को मांग पर सौंपा और इनके समाधान के लिए 20 दिन का अल्टीमेटम यूनिवर्सिटी प्रशासन को दिया।
वीसी ने सभी मांगों के समाधान का आश्वासन दिया
वहीं, वीसी ने सभी मांगों के समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर अजीत उपाध्याय, रोमिता श्रीवास्तव, ममता कुमारी, उपेंद्र कुमार, प्रभात मिश्रा, योगेंद्र उपाध्याय, दीपक, प्रभात श्रीवास्तव, रवि भूषण, अभिनव, मंटू कुमार, रणविजय आदि थे।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here