बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने लंबित परीक्षाओं को लेने की तैयारी तेज कर दी है। सबसे पहले पिछले साल की लंबित स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा होगी। इसके लिए 35 से अधिक केन्द्र बनाए जाएंगे। इसमें विषयों के ग्रुप को दोगुना कर दिया गया है। 28 विषयों को 12 ग्रुपों में बांटा गया है। इस परीक्षा में एक लाख दस हजार से अधिक छात्रों के शामिल होने की संभावना है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने कहा
परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी गई है। लॉकडाउन समाप्त होने के एक सप्ताह बाद परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा केन्द्रों की संख्या 35 की जा रही है। वहीं, सामाजिक दूरी को लेकर परीक्षा के विषयों के ग्रुप को बढ़ा दिया गया है। हरके ग्रुप में दो से तीन विषय होंगे। पहले पांच से नौ विषय तक थे।
छात्रों के बीच दूरी बनाना आसान होगा
लेकिन, कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार परिवर्तन किया गया है। परीक्षाओं में कम विषय वाले ग्रुप होने से छात्रों की संख्या कम होगी। इससे छात्रों के बीच दूरी बनाना आसान होगा। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि विवि के उच्चाधिकारियों से इसपर और दिशा-निर्देश लिया जाएगा। हालांकि, ग्रुप बढ़ने से परीक्षा के आयोजन में पहले कुछ अधिक समय लग सकता है।
स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा एक लाख दस हजार
स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा एक लाख दस हजार से अधिक छात्र शामिल होंगे। ये छात्र मुजफ्फरपुर, चंपारण, सीतामढ़ी व वैशाली के होंगे.
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here