BRABU TDC Part 2 Exam 2021 : बिहार यूनिवर्सिटी में आठ हजार छात्रों का दोहरा रजिस्ट्रेशन मिला है। इससे विवि में हड़कंप मच गया है। पार्ट टू का परीक्षा फॉर्म भरने के समय यह मामला सामने आया है। ये छात्र सत्र 2019-22 के हैं। जिन छात्रों का दोहरा रजिस्ट्रेशन मिला है, अब उनकी जांच की जा रही है।
पार्ट टू का परीक्षा फॉर्म यूनिवर्सिटी का UMIS भरवा रहा
पार्ट टू का परीक्षा फॉर्म यूनिवर्सिटी का UMIS भरवा रहा है। फॉर्म भरवाने के समय सभी रजिस्ट्रेशन का सत्यापन किया गया। जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में यूपी की एक एजेंसी ने छात्रों का फॉर्म भराया था। उस समय यह गलती नहीं पकड़ी गयी।
रजिस्ट्रेशन के मिलान के दौरान यह गड़बड़ी पकड़ी गयी
UMIS कोआर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के मिलान के दौरान यह गड़बड़ी पकड़ी गयी है। इसकी रिपोर्ट यूनिवर्सिटी को कर दी गयी है।
एक रजिस्ट्रेशन मुजफ्फरपुर से तो दूसरा हाजीपुर से :
जांच में देखा गया कि छात्र का एक रजिस्ट्रेशन मुजफ्फरपुर के कॉलेज से है तो दूसरा हाजीपुर के कॉलेज से । रजिस्ट्रेशन सेक्शन के कुछ कर्मचारियों ने बताया कि ज्यादातर मामले संबद्ध कॉलेजों के हैं। वर्ष 2019-22 में 18 कॉलेजों को संबद्धता नहीं थी, इसके बाद भी उन्होंने एडमिशन लिया था ।
संबद्ध कॉलेजों से जुड़े हुए हैं ज्यादातर मामले
दोहरा रजिस्ट्रेशन के केस इन्हीं कॉलेजों से मिल रहे हैं। संबद्धता खत्म होने की सूचना सामने आने के बाद कई छात्रों ने दूसरे कॉलेज में जाकर एडमिशन करा लिया और उसके बाद वहां से छात्र का रजिस्ट्रेशन हो गया। इसलिए यह दोहरा रजिस्ट्रेशन दिखने लगा है।
पूरी जांच के बाद ही भरा जायेगा फॉर्म
यूएमआइएस कोआर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि पार्ट टू का परीक्षा फॉर्म भराने से पहले सभी रजिस्ट्रेशन की पूरी जांच की जायेगी। पार्ट टू में करीब 52 हजार छात्रों का परीक्षा फॉर्म भरा जाना है। पार्ट टू में छात्रों का दोहरा रजिस्ट्रेशन मिलने पर सवाल उठ रहे हैं कि इन छात्रों की जांच पार्ट वन में क्यों नहीं की गई, उस समय जांच होने पर पहले ही यह मामला सामने आ जाता।
नाम और पिता का नाम एक रहने पर मिली गड़बड़ी
पार्ट टू में रजिस्ट्रेशन के मिलान के दौरान आठ हजार छात्रों के नाम और पिता के नाम एक रहने पर यूएमआईएस सेक्शन को संदेह हुआ। इसके बाद सभी रजिस्ट्रेशन की जांच की जाने लगी। जांच के दौरान पता चला कि छात्रों का दोहरा रजिस्ट्रेशन हो गया है।
BRABU और अपने कॉलेज के नामांकन/परीक्षा/ रिजल्ट की जानकारी समय रहते जानने के लिए लिंक को फॉलो करें
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here