BRABU Summer Vacation 2022 : बिहार यूनिवर्सिटी में एक से 30 जून तक गर्मी की छुट्टी हो गयी है। इसकी जानकारी रजिस्ट्रार प्रो. रामकृष्ण ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि अभी गर्मी की छुट्टी कर दी गयी है, लेकिन कोई परीक्षा या जरूरी काम आ जाये तो छुट्टी रद्द भी कर दी जायेगी। रद्द की गई छुट्टी का समायोजन ईएल में किया जायेगा।
ग्रीष्मावकाश में भी परीक्षा या जरूरी काम आ जाये तो छुट्टी रद्द भी कर दी जायेगी
विश्वविद्यालय में सत्र को नियमित करने और लंबित परीक्षाओं के आयोजन को लेकर ग्रीष्मावकाश का उपयोग किया जाएगा। सत्र को नियमित करने के लिए ग्रीष्मावकाश में भी परीक्षा या जरूरी काम आ जाये तो छुट्टी रद्द भी कर दी जायेगी।
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के लिए 20 मई को ग्रीष्मावकाश रद्द
राजभवन की ओर से ग्रीष्मावकाश को रद्द करने पर विचार किया जा रहा था। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के लिए 20 मई को ग्रीष्मावकाश रद्द किए जाने की अधिसूचना जारी किए जाने के बाद शनिवार से ही बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के गलियारे में भी इसकी चर्चा होती रही।
विश्वविद्यालय में लंबित हैं परीक्षाएं
विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर 2019-22 के द्वितीय व तृतीय वर्ष, 2020-23 के लिए द्वितीय वर्ष, 2021-24 की प्रथम वर्ष की परीक्षा होनी है। वहीं पीजी की 2019-21 के तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर, सत्र 2020-22 के प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर, चार वर्षीय बीएड, दो वर्षीय बीएड, ला, वोकेशनल व अन्य प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाएं लंबित हैं।
बिहार यूनिवर्सिटी एडमिशन, परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करें
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here