BRABU: बिहार यूनिवर्सिटी के स्नातक सत्र 2018-21 के 60 हजार छात्रों को गंवाने पड़े नौकरियों के अवसर, यहाँ जाने क्या है पूरा मामला

BRABU PART 3 RESULT: बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं और रिजल्ट में देरी का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। लगभग 60 हजार छात्रों को पिछले डेढ़-दो वर्षों में आये नौकरियों के अवसर गंवा देने पड़े। बैकिंग से लेकर रेलवे तक की नौकरियां के लिए इनके पास अवसर थे। स्नातक की डिग्री नहीं होने से इन नौकरियों के आवेदन करने लिए जो आहर्ता मांगी जा रही थी, वह इन छात्रों के पास नहीं थी।

परीक्षकों ने शब्दों में अंक छात्रों को लिख दिए हैं अब इसे सुधार किया जा रहा

बिहार यूनिवर्सिटी में वर्ष 2018-21 में दाखिला लेने वाले 60 हजार छात्रों को अब तक स्नातक की डिग्री नहीं मिली है। इन छात्रों की परीक्षा पिछले दिसंबर-जनवरी में हुई थी, लेकिन अब तक उसका रिजल्ट नहीं आया है।

पहले यूनिवर्सिटी की ओर से दावा किया जा रहा था कि अप्रैल के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा, लेकिन जब परीक्षकों की ओर से कॉपी जांच में गड़बड़ी की बात सामने आयी तो रिजल्ट निकलने का समय आगे बढ़ गया। परीक्षकों ने शब्दों में अंक छात्रों को लिख दिए हैं अब इसे सुधार किया जा रहा है।

स्नातक के साथ पीजी का भी रिजल्ट अटका

परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार का कहना है कि सुधार होते ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। पीजी का भी रिजल्ट जल्द जारी हो जाएगा। स्नातक के साथ पीजी का भी रिजल्ट अटका है। पीजी सत्र 2018-20 की परीक्षा वर्ष 2022 में दो वर्ष के बाद हुई, लेकिन रिजल्ट फंसा हुआ है। रिजल्ट का इंतजार 5000 छात्र कर रहे हैं।

TCS, HCL समेत ये आईटी कंपनियां इस साल 3 लाख से ज्यादा लोगों को देंगी नौकरियां, यहाँ पढें लेटेस्ट अपडेट

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here