BRABU EXAM: बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के सीनेट सदस्य केशरी नंदन शर्मा ने शनिवार को यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में समस्याओं का अंबार है। छात्र परेशान हो रहे हैं और उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। छात्र अब यूनिवर्सिटी से आरपार की लड़ाई लड़ेंगे।
स्नातक पार्ट-3 हजार कॉपियों में अंकों के हेरफेर का मामला सामने आया
वहीं, छात्र पुष्कर सिंह ने कहा कि अभी हाल ही में स्नातक पार्ट-3 के उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के बाद लगभग नौ हजार कॉपियों में अंकों के हेरफेर का मामला सामने आया है। इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है।
परीक्षा नियंत्रक हर कार्य में नाकाम साबित हो रहे
प्रशांत गुप्ता ने कहा कि परीक्षा नियंत्रक हर कार्य में नाकाम साबित हो रहे हैं। वोकेशनल कोर्स की परीक्षा हुए करीब पांच महीने हो गए, लेकिन उसका परिणाम अब तक नहीं जारी हुआ है। नियमानुसार किसी भी परीक्षा का परिणाम 45 दिनों में दे देना है।
मौके पर दीपंकर गिरि, सौरभ ठाकुर, अभिषेक सिंह, प्रभात मिश्रा, मयंक मिश्रा, रणविजय नारायण सिंह, रजनीश कुमार, अमन कुमार, अभिजीत कुमार, अनिकेत कुमार, रविशंकर कुमार, विवेक कुमार, वरुण यादव थे।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here