BRABU TDC 2018-21 PART 3 RESULT : बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट थर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद मंगलवार को छात्रों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया। बाद में छात्रों का प्रतिनिधिमंडल परीक्षा नियंत्रक से मिलकर उन्हें छात्रों की समस्या से अवगत कराया।
2018-21 सत्र के छात्रों को फाइनल ईयर पिछले साल ही पूरा हो जाना था
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में छात्रों ने कहा कि परीक्षा के ढाई माह बाद भी स्नातक पार्ट थर्ड का रिजल्ट नहीं निकला। अब जब पीजी में नामांकन, वीएड दाखिला से लेकर अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन का समय है तव अनियमितता की बात आ रही है। इससे छात्रों का कॅरियर खराब हो जाएगा। विवि अध्यक्ष रविभूषण कुमार ने कहा, 2018-21 सत्र के छात्रों को फाइनल ईयर पिछले साल ही पूरा हो जाना चाहिए था।
परीक्षा के ढाई माह बाद भी रिजल्ट नहीं, अब आ रही अनियमितता की बात
कोरोना के कारण पहले ही एक साल से अधिक समय बर्बाद हो चुका है। अव रिजल्ट में और देरी बर्दाश्त नहीं की जा सकती। नियंत्रक डॉ. संजय कुमार वहीं मंत्री नवनीत कुमार ने कहा, परीक्षा नियंत्रक ने जल्द रिजल्ट देने का आश्वासन दिया है। यदि इस दिशा में कार्रवाई नहीं हुई तो आगे आंदोलन होगा। प्रदर्शन में छात्र नेता प्रशांत गौतम, प्रणव प्रत्युष, शिवम कुमार, चंदन कुमार, रवि कुमार आदि थे।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here