BRABU : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पेंडिंग रिजल्ट की समस्या से जूझ रहे हजारों छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिली है। स्नातक पार्ट टू की उत्तर पुस्तिका नहीं मिलने पर अब छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग नहीं रहेगा, बल्कि औसत मार्क्स देकर रिजल्ट क्लीयर किया जाएगा। गुरुवार को प्रति कुलपति डॉ. रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुई विवि परीक्षा बोर्ड की बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया। दरअसल, पार्ट टू के कई छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग है। इन छात्रों की जब उत्तर पुस्तिका की खोज हुई तो नहीं मिले। इसके कारण छात्रों को रिजल्ट नहीं मिल पा रहा है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने कहा
बोर्ड ने निर्णय लिया कि यदि स्टोर से यह लिखकर दिया गया कि कॉपी उपलब्ध नहीं है वैसी स्थिति में अन्य विषयों में मिले अंक के आधार पर रिजल्ट बनाए जाएंगे। बैठक में स्नातक पार्ट वन एवं टू के अंक पत्र के नए फॉर्मेट को मंजूरी दी गई।
इसमें अब यह भी दर्ज होगा कि कितने विषयों में फेल होने पर प्रमोट और कितने विषयों में फेल होने पर अनुतीर्ण माना जाएगा। फॉर्मेट में अंक विषय आदि सहज तरीके से दिखे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि अब जल्द ही छात्रों को अंक पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एलएन कॉलेज भगवानपुर में बी. वोकेशनल के तीन कोर्स की परीक्षा को लेकर राजभवन एवं सरकार को पत्र भेजा जाएगा।
पार्ट वन परीक्षा में प्रमोटेड हुए थे 23243 परीक्षार्थी
पार्ट वन की परीक्षा में कुल 1, 22,653 विद्यार्थी थे. इसमें से 88505 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए और 23243 प्रमोटेड हुए. 9747 विद्यार्थी इस परीक्षा में फेल हो गये, जबकि 901 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे यह परीक्षा ओएमआर शीट पर ली गयी थी. कहा गया कि ओएमआर पर बुकलेट सीरिज नहीं भरने के कारण 237 का परिणाम पेंडिंग हो गया था. विवि के मुताबिक जिन छात्रों ने अपनी ओएमआर पर बुकलेट सीरीज दर्ज नहीं किया था. उनकी कॉपी नहीं जाची जा सकी. ऐसे विद्यार्थियों को अपने कॉलेज में संपर्क कर आवेदन देने के लिए कहा गया था.
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here