BRABU : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के सर्टिफिकेट शाखा से यूनिवर्सिटी पुलिस ने सोमवार को एक दलाल को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर निवासी रितेश कुमार के रूप में हुई है। उसके पास से एसएलके कॉलेज सीतामढ़ी के छात्र मो. शाकिर अफरीदी के नाम का माइग्रेंशन प्रमाण पत्र मिला है।
संलिप्तता के बिंदु पर भी उससे पूछताछ कर रही
पुलिस उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस इसमें यूनिवर्सिटी कर्मी की संलिप्तता के बिंदु पर भी उससे पूछताछ कर रही है।
माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए 1000 रुपये लिए थे
थानेदार रामनाथ प्रसाद ने बताया कि आरोपित ने सीतामढ़ी के छात्र से माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए 1000 रुपये लिए थे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था। दोपहर में उसने सर्टिफिकेट शाखा जाकर क्लर्क के काउंटर से शाकिर का माइग्रेशन सर्टिफिकेट अपने मन से बुक से फाड़ लिया। इसे क्लर्क ने देख लिया। इसके बाद उसे पकड़ लिया। पूछताछ की और पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। पुलिस गिरफ्तार युवक के नेटवर्क को भी खंगाल रही है।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here