Home Scholarship Career Career Tips : 12वीं के बाद क्या करें? यहाँ जानिए विभिन्न कोर्स...

Career Tips : 12वीं के बाद क्या करें? यहाँ जानिए विभिन्न कोर्स एवं सरकारी नौकरी सहित पूरी जानकारी

Career Tips : 12वीं की परीक्षा के बाद अक्सर स्टूडेंट्स आगे की पढ़ाई के बारे में सोचते हैं. स्टूडेंट्स ही नहीं अभिभावक भी अपने बच्चे की आगे की पढ़ाई (Career Tips) को लेकर परेशान रहते हैं. 12वीं के बाद कई सारे साधारण कोर्स, प्रोफेशनल कोर्स, डिप्लोमा कोर्स और कंप्यूटर कोर्स हैं. अगर इनमें से कोई कोर्स नहीं कर सकते हैं तो 12वीं के बाद सरकारी नौकरी भी कर सकते हैं.

12वीं के बाद क्या क्या किया जा सकता है

12वीं के बाद साइंस (PCM) के विद्यार्थी B.Tech, B.Sc, आदि कर सकते हैं तथा PCB के विद्यार्थी MBBS, BDS, आदि कर सकते हैं. कॉमर्स के विद्यार्थीयों के लिए B.Com, CA, आदि कोर्स कर सकते हैं. वहीं आर्ट्स के विद्यार्थीयों के लिए BA, BJMS, आदि कोर्स है. चलिए जानते हैं 12वीं के बाद क्या क्या किया जा सकता है.

ज्यादातर 12वीं पीसीएम (PCM) के स्टूडेंट

इंजीनियरिंग की ओर जाते हैं. जो छात्र प्रोफेसर बनना चाहते हैं या रिसर्च के क्षेत्र में जाना चाहते हैं वे B.Sc करते हैं. बैचलर इन टेक्नोलॉजी (B.Tech), बैचलर ऑफ साइंसCareer Tips:, NDA, बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch), बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA), मर्चेंट नेवी (B.Sc. Nautical Science), Pilot (इंडियन फ्लाइंग स्कूल्स 2-3 साल का CPL प्रोग्राम करवाती हैं), Railway Apprentice Exam ( चयन के बाद 4 साल का प्रशिक्षण) कर कोर्स सकते हैं.

SSC MTS Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए SSC MTS में निकली बम्पर बहाली, यहाँ से जल्द करें आवेदन

12वीं कॉर्मस के बाद क्या करें :

12वीं कॉर्मस (commerce) के बाद आप फाइनेंस, मैनेजमेंट (Manegment), लॉ (Law), कोर्स कर सकते हैं. ज्यादातर स्टूडेंट्स 12वीं कॉमर्स के बाद B.Com करते हैं. कुछ विद्यार्थी 12वीं कॉमर्स के बाद ज्यादा कोर्स के बारे में पता न होने के कारण वे बीकॉम करते हैं. B.Com यकीनन एक अच्छा कोर्स है लेकिन इसके अलावा भी कई सारे कोर्सेज है. बैचलर ऑफ कॉमर्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (B.Com LLB) करने के लिए क्लैट की परीक्षा देनी होती है.

B.Com (General), B.Com (Hons.), बैचलर इन बिजनेस स्टडीज (BBS), बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA), चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA), कंपनी सेक्रेटरी (CS), सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP), कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA),

अगर आपने 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम से पास किया है तो आप निम्नलिखित में से कोई भी कोर्स कर सकते हैं.

B.Com (General), B.Com (Hons.), बैचलर इन बिजनेस स्टडीज (BBS), बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA), चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA), कंपनी सेक्रेटरी (CS), सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP), कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA),

अगर आपने 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम से पास किया है तो आप निम्नलिखित में से कोई भी कोर्स कर सकते हैं.

बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA), बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (BA LLB), बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC), बैचलर ऑफ एलीमेंटरी एजुकेशन (B.El.Ed), बैचलर ऑफ सोशल वर्क (BSW), बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA), बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (BHM), बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here