BSEB EXAM 2022 : केमेस्ट्री में ऑर्गेनिक के सवालों ने ठंड में भी परीक्षार्थियों के पसीने गुरुवार को छुड़ा दिए। इंटर परीक्षा के तीसरे दिन पहली पाली में केमेस्ट्री की परीक्षा थी। इसमें मेकेनिज्म पर आधारित कई सवाल पूछे गए जिसे अधिकतर परीक्षार्थियों ने टफ बताया। इंटर परीक्षा के केमेस्ट्री के पेपर में दो-दो अंक वाले सवाल कठिन रहे, वहीं 5 अंक वाले सवाल आसान थे।
तीसरे दिन सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही
परीक्षार्थियों के साथ ही एक्सपर्ट ने भी कहा कि फिजिकल और इनऑर्गेनिक का सेक्शन आसान था। वहीं ऑर्गेनिक का सेक्शन मुश्किल था। तीसरे दिन सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। दोनों पाली मिलाकर 530 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। पहली पाली में कई केन्द्र पर 9.40 में परीक्षार्थी पहुंचे। जब इन परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिला तो कई जगह अभिभावकों का आक्रोश भड़क उठा। हालांकि, कई केन्द्र पर बाद में इन्हें प्रवेश दिलाया गया।
केंद्राधीक्षक के तलब होने के बाद गुरुवार को कई केन्द्रों पर सीटिंग प्लान को सुधरा गया
बेला समेत कई केन्द्र पर अभिभावकों ने कहा कि दूरदराज से पहुंचना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में 15 मिनट की छूट प्रवेश में मिलनी चाहिए। बुधवार को कई केन्द्र पर अंधेरा और 2-2 के सीटिंग प्लान होने पर केंद्राधीक्षक के तलब होने के बाद गुरुवार को कई केन्द्रों पर सीटिंग प्लान को सुधरा गया।
फिजिकल और इनऑर्गेनिक के सवाल थोड़े आसान रहे
चैपमैन बालिका प्लस 2 स्कूल के केमेस्ट्री के शिक्षक डॉ. राकेश रंजन ने कहा कि सेक्शन बी में 20 में किन्हीं 10 का जवाब देना था। इसमें फिजिकल और इनऑर्गेनिक के सवाल थोड़े आसान रहे मगर अॅर्गेनिक के सवाल मैकेनिज्म पर थे जो अच्छी तैयारी वाले बच्चे ही दे सकते हैं। प्रश्न संख्या 21 से 26 में एक सवाल अल्कोहल से संबंधित था जो तकरीबन हर साल अपेक्षित रहता है।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here