BSEB 12th EXAM 2022 : इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के तीसरे दिन राज्यभर से 83 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गये। इन छात्रों के पास चिट पुर्जा था। कई छात्र पांव के अंदर रबर बांध कर चिट को छुपाये हुए थे। इन छात्रों को केंद्राधीक्षकों द्वारा निष्कासित किया गया।
इंटर परीक्षा के तीसरे दिन प्रथम पाली में रसायन शास्त्रत्त् और द्वितीय पाली में भूगोल
इंटरमीडिएट वार्षिक में सबसे ज्यादा निष्कासन नालंदा में दस छात्रों का हुआ। वहीं राज्य भर से 12 फर्जी छात्रों को पकड़ा गया। इसमें भागलपुर से छह, सुपौल और मधेपुरा से पांच और एक फर्जी छात्र शामिल है। इंटर परीक्षा के तीसरे दिन प्रथम पाली में रसायन शास्त्रत्त् और द्वितीय पाली में भूगोल विषय और कृषि विषय की परीक्षा संपन्न हुई। राज्य भर से प्रथम पाली में पांच लाख 77 हजार 861 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। वहीं दूसरी पाली में चार लाख 29 हजार 236 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था। पटना जिला में प्रथम पाली में 38 हजार 532 परीक्षार्थी और दूसरी पाली में 13 हजार 916 परीक्षार्थी शामिल हुए।
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के तीसरा दिन
● नालंदा में सबसे ज्यादा 10 नकलचियों को निष्कासित किया
● रसायनशास्त्र, भूगोल और कृ षि विषय की हुई परीक्षा
विकल्प होने से उत्तर लिखना आसान हो गया
रसायन शास्त्रत्त् में प्रश्न आसान थे। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थी रोहन कुमार ने बताया कि प्रश्न आसान था। वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न में सूत्रों से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछा गया था। इससे उत्तर देने में आसानी हुई। वहीं छात्र पीयूष रंजन ने बताया कि लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में विकल्प होने से उत्तर देना आसान हुआ। विकल्प होने से उत्तर लिखना आसान हो गया।
आज होगी अंग्रेजी और इतिहास की परीक्षा
इंटर परीक्षा के चौथे दिन अंग्रेजी और इतिहास विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी। प्रथम पाली में विज्ञान और वाणिज्य संकाय का अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली जायेगी। वहीं द्वितीय पाली में कला संकाय का इतिहास और वोकेशनल कोर्स के इलेक्ट्रिव ट्रेड पेपर-1 की परीक्षा होगी।
जिलेवार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के निष्कासित परीक्षार्थी
पटना – तीन, नालंदा – 10, भोजपुर – छह, गया – तीन, सारण – आठ, सुपौल – आठ, मधेपुरा – आठ, भागलपुर – दो, बांका – एक, रोहतास – सात, वैशाली – पांच, सीवान – दो, दरभंगा – एक, मधुबनी – नौ, समस्तीपुर – दो, सहरसा – दो, जमुई – पांच, बेगूसराय – एक ।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here