बिहार यूनिवर्सिटी मे चार माह से रीचेकिंग पूरी नहीं, लटका है पैट का संशोधित रिजल्ट

BRABU zeebihar

बिहार यूनिवर्सिटी में पिछले चार महीने से पैट 2020 के रिजल्ट के रीचेकिंग का काम पूरी नहीं हुआ है। इसके ने अबतक संशोधित रिजल्ट जारी नहीं किया है। संशोधित रिजल्ट नहीं आने से 1100 छात्र तो फंसे हुए हैं। उनके साथ वे भी छात्र फंस गए हैं जिन्होंने जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) की परीक्षा पास की है।

जेआरएफ निकालने वाले छात्र रोज अपने विभाग में फोन कर शिक्षकों से रिजल्ट के बारे में पूछ रहे हैं। लेकिन, शिक्षकों के पास भी उनके सवाल का कोई जवाब नहीं है।

नई एजेंसी के पास वेरिफिकेशन के लिए भेजा गया था रिजल्ट

बिहार यूनिवर्सिटी के एक वरीय शिक्षक ने बताया कि जेआरएफ निकालने के तीन वर्ष के अंदर अगर छात्र का पीएचडी में रजिस्ट्रेशन नहीं होता है तो उनका जेआरएफ लैप्स कर जाता है। जिन छात्रों ने वर्ष 2019 के जून में जेआरएफ निकाला था उनका जेआरएफ जून में खत्म हो जाएगा। इसलिए छात्र ज्यादा परेशान हो रहे हैं। उन्हें डर सता रहा है कि कहीं उनकी मेहनत पर विवि की लापरवाही पानी न फेर दे।

पीजी के दो सत्र की परीक्षा है पेंडिंग, छात्र कर रहे परीक्षा का इंतजार, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर

वेरिफिकेशन के नाम पर विवि नहीं जारी कर रहा पैट रिजल्ट

पैट 2020 का रिजल्ट अगस्त महीने में जारी किया गया था। इसके बाद उसमें गड़बड़ियां समाने आयी थीं। गलत विकल्प और गलत आंसर की पर कॉपी जांची गयी थी और छात्रों को नंबर भी दे दिए गये थे। मामला जब सामने आया तो इसके खिलाफ छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया। छात्रों के आंदोलन के बाद कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय ने दूसरी एजेंसी को कॉपी जांचने को दिया और आश्वासन दिया कि 15 दिन में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। लेकिन, 136 दिन बीतने के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं हुआ है।

अगस्त में रिजल्ट जारी होने के बाद रीचेकिंग के लिए भेजी गई

पैट 2020 पास करने वाले छात्रों ने बताया कि वह तो कहीं के नहीं रहे। पुराना रिजल्ट में पास करने के बाद भी फंसे हैं और इस चक्कर में पैट 2021 का आवेदन भी नहीं कर सके। विवि लगातार जल्द रिजल्ट जारी करने आश्वासन देता रहा और इस कारण हमने नये वाले पैट के लिए फॉर्म नहीं भरा। परीक्षा पास करने वाले छात्रों ने बताया कि विवि के चक्कर में हमारा एक वर्ष खराब हो गया। अब दूसरे विवि में ही जब पीएचडी परीक्षा का फॉर्म निकलेगा तब ही कोई संभावना है।

बिहार यूनिवर्सिटी से RTI के तहत मांगी सूचना, यहाँ जानें पूरा मामला

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here