बिहार यूनिवर्सिटी के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) में दाखिला लेने वाले दस हजार छात्र पिछले आठ वर्षों से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। ये छात्र यूनिवर्सिटी व राजभवन के बीच झूल रहे हैं।
परीक्षा की बात करते हैं तो हमे खाली हाथ लौटा दिया जाता है।
डीडीई में वर्ष 2013 और 14 दाखिला लेने वाले इन छात्रों की परीक्षा कोर्स का रेगुलेशन पास नहीं होने के कारण नहीं हो पा रही है। छात्रों का कहना है कि परीक्षा नहीं होने से उनका आठ साल बर्बाद हो गया, लेकिन विवि ने इस दिशा में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ाया। वहीं, डीडीई के इन छात्रों ने बताया कि दाखिला लेने के बाद यहां माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा करा लिया गया है। माइग्रेशन सर्टिफिकेट नहीं रहने से हम किसी दूसरे यूनिवर्सिटी में भी दाखिला नहीं ले सकते हैं। छात्र मनोज कुमार सहित अन्य ने बताया कि जब भी हम परीक्षा की बात करते हैं तो हमे खाली हाथ लौटा दिया जाता है।
एमफिल के दो हजार छात्र भी फंसे
डीडीई में दाखिला लेने वाले एमफिल के दो हजार छात्र भी छह वर्ष से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। वर्ष 2015 में डीडीई में एमफिल की पढ़ाई शुरू हुई थी। तत्कालीन कुलपति प्रो. पंडित पलांडे ने बिना राजभवन से रेगुलेशन पास कराए ही कोर्स शुरू करा दिया था । कोर्स रेगुलेशन नहीं होने से राजभवन ने इस कोर्स पर रोक लगा दी और छात्रों की परीक्षा नहीं हो सकी। इसके बाद कुछ छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी। इसके बाद कोर्ट ने सरकार और विवि को छात्रों की परीक्षा लेने का निर्देश दिया। इसके बाद वर्ष 2018 में तत्कालीन वीसी प्रो. अमरेंद्र नारायण यादव ने एमफिल की परीक्षा रेगुलर मोड में लेने का प्रस्ताव बनाया व विभागों से एमफिल को जोड़ दिया। इसके बाद भी परीक्षा नहीं हो सकी।
परीक्षा के लिए कई बार हो चुका है हंगामा
डीडीई में परीक्षा लेने के लिए कई बार छात्रों ने हंगामा भी किया है। यहां से बीएड करने वाले छात्र परीक्षा नहीं होने पर आक्रोश जताया था। इसके बाद बीएड की बची हुई परीक्षा पिछले वर्ष ली गयी। बीएड के छात्रों का कहना है कि कई की नौकरी स्कूलों में लगी है, सरकार प्रशिक्षण की डिग्री मांग रही है और हमारी परीक्षा नहीं हो रही है।
ओपी राय, निदेशक, डीडीई ने बताया
जिन छात्रों की परीक्षा नहीं 5 हुई है उनकी परीक्षा मोड में करने के लिए विवि से अनुरोध किया गया है। सभी बची परीक्षा जल्द हों, इसके लिए कोशिश की जा रही है।
– प्रो. ओपी राय, निदेशक, डीडीई
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here
NOTE : अगर आप Zeebihar Whatsapp Group में हैं तो इस Whatsapp Group को जॉइन ना करें, क्योकि सभी ग्रुपों में एक ही न्यूज़ शेयर किया जाता हैं.