BRABU TDC PART EXAM: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2018-21 के तृतीय वर्ष की परीक्षा 20 दिसंबर से शुरू होगी। इसको लेकर सीतामढ़ी, मोतिहारी, हाजीपुर, बलिया समेत मुजफ्फरपुर में कुल 35 केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा को लेकर यूनिवर्सिटी ने तैयारी शुरू कर दी है। पांच दिसंबर तक विषय व तिथिवार कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।
परीक्षा नियंत्रक डा. संजय कुमार ने बताया
परीक्षा नियंत्रक डा. संजय कुमार ने बताया कि परीक्षा 20 दिसंबर से होगी। इससे पहले 18 दिसंबर से पार्ट-टू की विशेष परीक्षा होगी। इसके लिए फार्म भरने की तिथि छह दिसंबर तक विस्तारित की गई है। पार्ट-टू में प्रमोटेड और पेंडिंग परिणाम वाले विद्यार्थियों से अंडरटेकिंग लेकर फार्म भरना है। इसमें विद्यार्थियों को विवि की ओर से जारी फार्मेट में यह शपथपूर्वक कहना है कि यदि उनका द्वितीय वर्ष का परिणाम पेंडिंग या प्रमोटेड होता है तो तृतीय वर्ष का परिणाम स्वतः निरस्त हो जाएगा। बता दे कि पार्ट- श्री की परीक्षा में 70 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे।
जीरो सत्र से बचने को दिसंबर में होंगी परीक्षाएं
विश्वविद्यालय की ओर से जीरो सत्र से बचने के लिए आनन-फानन में परीक्षा संचालित करने की योजना बनाई गई है। विधि की और से यदि ये परीक्षाएं इस वर्ष नहीं होंगी तो इस बार भी जारो सत्र हो जाएगा। तीन वर्ष पूर्व भी यूनिवर्सिटी को जीरो सत्र से जूझना पड़ा था। ऐसे में अगले वर्ष इस और वर्तमान सत्र की परीक्षा का दबाव होगा। ऐसे में विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
सब्जेक्टिव होगी परीक्षा कापियों की बारकोडिंग
BRABU TDC PART EXAM: विश्वविद्यालय की ओर से पार्ट थी की परीक्षा सब्जेक्टिव ली जाएगी विदि की ओर से बताया गया कि सत्र को नियमित करने के उद्देश्य से एक सत्र की परीक्षा वस्तुनिष्ठ ली गई थी। तीन दिन पूर्व प्राचार्यों और पीजी विभागाध्यक्षों की बैठक में भी प्राचार्यो सब्जेक्टिव परीक्षा लेने का सुझाव दिया था। इसमें पहला पेज ओएमआर शीट का रहेगा। कापियों की बारकोडिंग कर उसका मूल्यांकन किया जाएगा।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here