Bihar University PG सेकेंड व थर्ड सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा शुरू, सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा 19 फरवरी से,यहां पढ़ें पूरी डिटेल:

मुजफ्फरपुर: bihar university की ओर से P.G. सत्र 2018-20 के ‘P.G. 2nd Semester’ और ‘P.G. 3rd Semester’ की प्रायोगिक परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई।
इस बात की जानकारी bihar university के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार दी। उन्होंने बताया कि

ये परीक्षाएं COVID-19 के कारण university बंद रहने से विलंब से संचालित की जा रही हैं। सत्र और

अधिक विलंब न हो इसके लिए university की ओर से एक साथ दोनों सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित

की जा रही हैं।

shutterstock 1027265254 1
Bihar University PG

Bihar University : पीजी द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी
BRA Bihar University : पीजी द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारीतृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 23 मार्च से 15 अप्रैल तक ली जाएगी। फाइल फोटो Bihar University PG


Bihar University 19 फरवरी से द्वितीय व 23 फरवरी से शुरू होगी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा। विवि के परीक्षा भवन को बनाया गया केंद्र। कोरोना के कारण इन परीक्षाओं में तकरीबन 9 महीने का विलंब हो गया है। click here

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। बीआरए विश्वविद्यालय की ओर से स्नातकोत्तर के सत्र 2018-20 के द्वितीय और तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 19 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी। जबकि तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 23 मार्च से 15 अप्रैल तक ली जाएगी। परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन को केंद्र बनाया गया है। बता दें कि कोरोना के कारण इन परीक्षाओं में तकरीबन 9 महीने का विलंब हो गया है। परीक्षा को लेकर विषयों को अलग अलग ग्रुप में बांटा गया है। पहली पाली में ए, सी व ई ग्रुप के छात्र परीक्षा देंगे। वहीं दूसरी पाली में ग्रुप बी, डी व एफ ग्रुप के छात्र शामिल होंगे। Bihar University PG2nd 3rd semester examination