बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट थ्री (सत्र 2018-21) का परीक्षा फॉर्म भरने में छात्रों की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं। पार्ट थ्री में दाखिला लेने वाले छात्रों का डाटा कई कॉलेजों के पास नहीं है। कॉलेजों का कहना है कि छात्रों को एक बार पार्ट वन में और फिर पार्ट थ्री में एडमिशन लेना पड़ता है। छात्रों ने पार्ट थ्री में दाखिला लिया, लेकिन अपना फॉर्म नहीं जमा कराया। इसलिए डाटा नहीं होने से इन छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है।
छात्रों को पार्ट थ्री में दाखिले का फॉर्म दोबारा जमा करने को कहा
परीक्षा फॉर्म भरने वाले पोर्टल पर पैसे का भुगतान होने के बाद इन छात्रों के फॉर्म को अनवेरीफाइड बताया जा रहा है। इससे छात्र परेशान हैं। उनका कहना है कि फॉर्म भरने के बाद भी कॉलेज का चक्कर काटना पड़ रहा है। ऐसे छात्रों को पार्ट थ्री में दाखिले का फॉर्म दोबारा जमा करने को कहा जा रहा है।
यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख :
बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी ने पार्ट थ्री का परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी है। अब छात्र 25 नवंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। पहले यह तारीख 20 नवंबर थी। पार्ट थ्री का फॉर्म 13 नवंबर से भरा जा रहा है। शनिवार दोपहर चार बजे तक 32 हजार 275 छात्रों ने फॉर्म भरा था।
पार्ट थ्री में 60 हजार छात्रों को फॉर्म भरना है। तारीख जारी होने के अगले दो दिन तक छात्रों को फॉर्म भरने में परेशानी हुई। छात्रों ने बताया कि एक स्टेप के बाद दूसरे स्टेप में फॉर्म नहीं खुल पाता था।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here