BRABU ADMIT CARD: बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में पार्ट थ्री की सत्र 2018-21 की परीक्षा में उन छात्रों के ही एडमिट कार्ड जारी होंगे, जिनके परीक्षा फॉर्म को कॉलेज सत्यापित करेगा। बिना कॉलेज के सत्यापन के परीक्षा फॉर्म मान्य नहीं होगा। इसका निर्देश बुधवार को परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने जारी किया। इसके लिए प्राचार्यों को निर्देश भी भेज दिया गया है।
परीक्षा नियंत्रक ने कहा
परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि पार्ट वन में कॉलेजों से फॉर्म सत्यापित नहीं होने से कई छात्रों के विषय और नाम एडमिट कार्ड पर गलत हो गए थे, जिससे काफी परेशानी हुई थी। परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख 20 नवंबर तक है।
नोट : नामांकन सत्रः- 2016-19, 2017-20 एवम् 2018-21 वालें छात्र का आवेदन
1. जिन छात्रों का परीक्षा प्रपत्र वेबसाइट पर नहीं दिख रहा है वैसे छात्र अपने संबंधित महाविद्यालय में सभी मूल अंक पत्र एवं एडमिट कार्ड लेकर आयेंगे ।
2. प्राचार्य द्वारा सभी मूल अंक पत्र एवं एडमिट कार्ड के सत्यापन के बाद ही प्राचार्य अपने LOG IN ID से परीक्षार्थी का डाटा ADD करेंगे। प्राचार्य द्वारा Add करने के उपरांत परीक्षा प्रपत्र वेबसाइट पर दिखने लगेगा। उसके बाद छात्र अपना LOG IN ID से परीक्षा प्रपत्र भर सकेंगे ।
स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट 3 का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां से करें ऑनलाईन आवेदन
BRABU ADMIT CARD
3. प्राचार्य परीक्षा प्रपत्र को सत्यापित करेंगे ।
4. ADMIT CARD संबंधित महाविद्यालय के LOG IN ID पर भेजा जाएगा। प्राचार्य द्वारा DOWNLOAD कर अपना हस्ताक्षर एवं मोहर के बाद छात्रों के बीच वितरण करेंगे | ADMIT CARD DOWNLOAD करने की तिथि जारी की जाएगी।
5. प्रवेश पत्र छात्रों को प्राचार्य द्वारा दिया जायेगा
नोट : नामांकन सत्रः- 2016-19, 2017-20 एवम् 2018-21 वालें छात्र ही आवेदन
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here