परीक्षा की घड़ी: आज से शुरू हो रही इंटर की वार्षिक परीक्षा के लिए तैयारी पूरी, छात्रों को नहीं होगी परेशानी Inter annual examination
सोमवार से शुरू हो रही बिहार बोर्ड की इंटर 2021 की परीक्षा में छात्रों को कोई समस्या न हो, इसके लिए कई उपाय किये गये हैं, बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि वैसे परीक्षार्थी जिनके प्रवेश पत्र में फोटो की त्रुटि हो गयी है. उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गयो है. जिन स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड के फोटो में अगर गड़बड़ी हो या किसी अन्य की तस्वीर छपी हो तो छात्रों को पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. Inter annual examination
छात्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसैंस अथवा फोटोयुक्त बैंक का पासबुक लेकर परीक्षा केंद्र पर आयें, इसके साथ ही पहचान पत्र की छायाप्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करा कर परीक्षा केंद्र पर जमा करना होगा. मूल पहचान पत्र के साथ परीक्षार्थी को स्वयं उपस्थित चेहरे का मिलान कर उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे.
इसके बाद ही छात्र को ओएमआर शीट व डाटारमित उत्तरपुस्तिका उपलब्ध करायेंगे. यदि किसी परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड गुम हो गया हो, वा भूल से घर पर छूट गया हो, तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैंड फोटो से उसे पहचान कर और रॉल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे. Inter annual examination
बिहार बोर्ड की 10th 2021- click here
पटना में शामिल होंगे 80 हजार से अधिक परीक्षाधी पटना में 80,892 परीक्षार्थी इंटर परीक्ष में शामिल होंगे. इसके लिए84 सेंटर बनाये गये हैं. इसमें 39,093 छात्राएं एवं 41,789 छात्र शामिल होंगे. Inter annual examination
पटना जिसमें में प्रथम पाली में कुल 37,781 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा पलिटिकल साइंस की परीक्षा में
पटना जिले के 24,700 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए फॉर्म भरा है, आनंद किशोर ने बताया कि सभी जिलों में चार मॉडल परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां छात्राएं से परीक्षा में शामिल होंगी.
केंद्रों पर प्रतिनियुक्त केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी, वीक्षक सहित सभी सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं हो रहेगी, पटना जिल में बांकीपुर गर्ल्स स्कूल, राजकोय बालिका उच्च विद्यालय, शास्त्री नगर, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय गर्दनीबाग एवं जेडी वीमेंस कॉलेज को मॉडल परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
100 ऑब्जेक्टिव प्रश्नों में से 50 का देना है उत्तर, प्रिंटेड रहेगा फोटो व रौल नंबर
इस वर्ष स्टूडेंट्स के हित में समिति द्वारा सभी विषयों में प्रश्न पत्रों काहल करने के लिए ऑब्जेक्टिव एवं
सब्जेक्टिव दोनों में 100 प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जायेगा. 100 अंक के विषय मेंस्टूडेट्स
को 50 अक का ऑब्विटव प्रश्नहोगा.इसके लिए 100 ऑजक्टिव प्रश्न पूछ जायगे, लेकिन स्टूडेट्स को
किसी 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न काही उत्तर देना है. Inter annual examination
इसके साथही बेर्ड ने सूचनाओं के लुरत आदान- प्रदनके लिए बीएसइबी एम्जाम 2021 नाम से खाट्सएप
ग्रुप बनाया गया है, जिसमें सभी जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ परीक्षा में
पिछलवर्ष की तरह कीइस वर्ष भीउपलब्ध कराये जाने वाले उत्तरपुस्तिका एवं ओएमआरउत्तरपत्रकम
परीक्षार्थी क फोटो सहित उनका नाम रोल कोड रौल नंबर,विषय कोड, विषय का नाम, पाली, रजिस्ट्रेशन
नंबर एवं परीक्षा तिथि आदि पहले से प्रिंटेड रहेगा. प्रश्नपत्रों का सेट एसे जेतक तैथार किया गया है. इसमें
सीटवार हर10 स्टूडेंट्स तक अलग-अलग सेट में प्रश्नपत्र दिया जायेगा.
For latest updates – linkInter annual examination