BSEB : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2022 को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षाओं को लेकर 11 अक्टूबर तक बोर्ड ने केन्द्रों की सूची मांगी है। मैट्रिक परीक्षा 2022 के लिए जिले में 75 व इंटर के लिए 65 केन्द्र बनाये जा रहे हैं।
ऑनलाइन भरे गए फॉर्म के अनुसार जिले में मैट्रिक परीक्षा में लगभग 74 हजार 520 तो इंटर में 55 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केन्द्र के चयन के साथ ही किस केन्द्र पर कौन-कौन से स्कूल का केन्द्र रहेगा, इसकी भी बोर्ड ने रिपोर्ट दो दिन में मांगी है। इसको लेकर शुक्रवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियत्रंक ने डीईओ को निर्देश जारी किया है।
केन्द्र पर परीक्षार्थियों के आवासन क्षमता व केन्द्राधीक्षकों की देंगे सूची :
बोर्ड ने निर्देश दिया है कि मैट्रिक परीक्षा में केन्द्र की सूची उसकी आवासन क्षमता के अनुसार भेजें। इसके साथ केन्द्र पर संसाधन की भी रिपोर्ट देनी है ताकि बाद में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। यही नहीं, सभी केन्द्र के लिए प्रतिनियुक्त केन्द्राधीक्षकों का नाम भी 11 अक्टूबर तक मांगा गया है।
20 से अधिक निजी स्कूल में बनाया गया केन्द्र :
डीईओ अब्दुस्सलाम अंसारी ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए जिले में 20 से अधिक निजी स्कूल में भी केन्द्र बनाया गया है। जिन निजी स्कूल में मैट्रिक परीक्षा का केन्द्र रहेगा, उसमें कोशिश की जा रही कि इंटर का केन्द्र नहीं बनाया जाए। निजी स्कूल में केन्द्राधीक्षक हाईस्कूल के रहेंगे।
ग्रामीण क्षेत्र में भी केन्द्र चयनित किए गए
डीईओ ने कहा कि एक जगह भीड़ इकट्ठा नहीं हो और छात्र भी परेशानी से बचे, इसे लेकर ग्रामीण क्षेत्र में भी केन्द्र चयनित किए गए हैं। बोचहां, कुढ़नी जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी केन्द्र बनाए गए हैं। इन सभी केन्द्रों पर स्कूल के संबंद्ध करने को लेकर काम किया जा रहा है। इसके बाद बोर्ड को रिपोर्ट भेजी जाएगी
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here