Home BIHAR UNIVERSITY बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी का कम्युनिटी हॉल अब जल्द बनेगा इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी का कम्युनिटी हॉल अब जल्द बनेगा इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए शीघ्र ही कैंपस स्थित कम्युनिटी हॉल को इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बदला जाएगा। इसमें 4 तरह के खेल बैडमिंटन, टेबुल टेनिस, चेस व कबड्डी की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इसके लिए खेल सामग्री की खरीद के ऑर्डर भी दे दिए गए हैं सिर्फ कम्युनिटी हॉल के जीर्णोद्धार का इंतजार है। दरअसल, यह हॉल 8 वर्षों से बंद है। विवि परीक्षा भवन से सटे इस कम्युनिटी हॉल में पुरानी उत्तर पुस्तिकाएं भरी हुई हैं। विवि प्रशासन ने इनकी नीलामी का निर्णय लिया है।

2017 12 04
कम्युनिटी हॉल जो बनेगा इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स।

रूसा की राशि से खेल सामग्री के लिए 25 लाख

कॉपियों के हटते ही इसके जीर्णोद्धार काम शुरू कर दिया जाएगा। रूसा की राशि से खेल सामग्री के लिए 25 लाख के ऑर्डर दिए गए हैं। अन्य मद से कम्युनिटी हॉल का रेनोवेशन किया जाएगा। पहले यह किसी आयोजन के लिए आमलोगों के लिए भी उपलब्ध था। लेकिन, अब इसे पूरी तरह से इंडोर गेम के लिए बदला जा रहा है।

आठ वर्षों से बंद कम्युनिटी हॉल, फिलहाल इसमें रखी है उत्तर पुस्तिकाएं

1993 में बने इस हॉल को बाद में आयोजनों के लिए देकर की जाने लगी थी कमाई परीक्षा भवन के पूरब स्थित दो मंजिला भव्य कम्युनिटी हॉल का शिलान्यास 1991 में वीसी डॉ. बलिराम सिंह व 2 साल बाद 1993 में उद्घाटन तत्कालीन वीसी एके विश्वास ने किया था। ग्राउंड फ्लोर पर काफी महंगी लकड़ी का बैडमिंटन कोर्ट है।

6 साल बाद 2019 में यूनिवर्सिटी ने इसे अपने कब्जे में लिया

लंबे समय तक इसमें खेल होते रहे। बाद में इसका इस्तेमाल विवाह भवन, सेमिनार, सभा समेत अन्य आयोजनों के लिए होने लगा। इससे होनेवाली कमाई पर कई की नजरें गड़ी थीं। एक दशक पहले विवि ने दोनों भवन अनिल ओझा की पत्नी के नाम से ठेके पर दे दिया। 2013 में छात्र नेता मो. शमीम की हत्या में अनिल पर आरोप लगने के बाद पुलिस ने इसे सील कर दिया। जांच पूरी होने के 6 साल बाद 2019 में विवि ने इसे अपने कब्जे में लिया। तबसे इसमें विवि की परीक्षाओं की लिखित कॉपियां रखी हैं।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here