BSEB 12th Exam 2022 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने BSEB 12th Exam 2022 के Online Exam Form भरने की तिथि जारी कर दी है।
आज से भरा जायेगा फॉर्म:
बोर्ड की मानें तो BSEB 12th Exam 2022 के लिए 14 August, 2021 यानि आज से 24 August, 2021 तक परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा। इससे पहले बिहार बोर्ड द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र को BSEB समिति की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया हैं।
कॉलेज वेबसाइट से डाउनलोड कर छात्रों देगें फॉर्म:
बता दें की 12th के लिए परीक्षा आवेदन पत्र +2 स्कूल व कॉलेज द्वारा 14 August, 2021 यानि आज से 24 August, 2021 तक BSEB के ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा।
वहीं +2 स्कूल व कॉलेज द्वारा परीक्षा आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर छात्र और छात्राओं को देना होगा।
छात्र और छात्राओं द्वारा आवेदन फॉर्म फॉर्म भरने के बाद +2 स्कूल व कॉलेज द्वारा Online Exam Form भरा जायेगा।
मूल(ऑरिजिनल) डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी:
बताते चलें की +2 स्कूल व कॉलेज के माध्यम से Dummy Registration Card में किये गए ऑनलाइन त्रुटियों के सुधार हेतु एवं परिमार्जन के उपरांत BSEB के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। (लिंक नीचे दिया गया है।)
ज्ञात हो कि इससे पहले Dummy Registration Card जारी कर BSEB ने त्रुटि सुधार का मौका कई बार छात्रों को दिया है।
यहां देखें परीक्षा शुल्क:
बिहार बोर्ड की BSEB 12th Exam 2022 में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को निम्न परीक्षा शुल्क जमा करना होगा।
सामान्य कोटि के लिए : 950/-
आरक्षित कोटि के लिए : 835/-
Dummy Registration Card, Download :
Click Here
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here