पांच को जारी होगी पीजी की तीसरी लिस्ट, छह से होगा दाखिला

BRABU

बीआरए बिहार विवि में पीजी की तीसरी मेरिट लिस्ट पांच अगस्त को जारी की जाएगी। इसकी विवि के यूएमआइएस कोऑर्डिनेटर प्रो. ललन कुमार झा ने बताया कि पीजी विभागों और कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि वे दो अगस्त के दोपहर 12 बजे तक दाखिले की सूची पोर्टल पर अपलोड कर देंगे। तीन अगस्त को इसमें एडिट किया जाएगा और पांच मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। छह से 10 अगस्त के बीच छात्र दाखिला ले सकते हैं।

इस बार कटअफ अंक कम रखा जाएगा

कोऑर्डिनेटर ने बताया कि कई विषयों में सीटें खाली रह गयी हैं। इस कारण इस बार कटअफ अंक कम रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि बॉटनी, केमेस्ट्री विषयों में 60 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों का भी दाखिला हो जाएगा। इसके अलावा हिन्दी, राजनीति विज्ञान में 55 प्रतिशत कटअफ ही जाएगा।

1 1
नॉन प्रैक्टिकल वाले विषय के छात्र विषय बदल सकते हैं छात्र.

कॉमर्स में कटअफ के कम होने की उम्मीद न के बराबर है। कोऑर्डिनेटर ने बताया कि तीसरी लिस्ट के बाद अगर सीटें फिर खाली रह जाती हैं तो नॉन प्रैक्टिकल वाले विषय के छात्र विषय बदल सकते हैं। यानि हिस्ट्री से बीए करने वाला छात्र हिन्दी या फिलॉसफी में एडमिशन ले सकेंगे। इसके लिए कोई मेरिट लिस्ट नहीं जारी होगी।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here