बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में शुक्रवार को प्रोविजनल के लिए आये छात्रों की भीड़ थी. मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों से आये छात्र घंटों इंतजार के बाद निराश होकर लौट गये. प्रोविजनल कब मिलेगा, यह बताने वाला भी कोई नहीं था. इसको लेकर छात्रों ने आक्रोश व्यक्त किया. कहा कि आवेदन करने के बाद कई दिनों तक दौड़ना पड़ता है, तब भी काम नहीं होता तो निराशा होती है.
कई जिलों से सैकड़ों छात्र प्रोविजनल और माइग्रेशन लेने आये
चंपारण, सीतामढ़ी, रक्सौल, वैशाली समेत अन्य कई जिलों से सैकड़ों छात्र प्रोविजनल और माइग्रेशन लेने आये थे. छात्रों का कहना था कि ऑनलाइन आवेदन के बाद रसीद भी जमा कर दिये हैं. पहले हफ्ते में ही कहा गया था कि एक सप्ताह में मिल जायेगा, लेकिन कई दिन गुजर गये. पिछले हफ्ते तक प्रोविजनल नहीं बना था. परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने कहा कि प्रोविजनल काउंटर पर नियुक्त कर्मी ने कोरोना वैक्सीन ली थी. बुखार होने पर अचानक उसने छुट्टी ले ली. दूसरे कर्मी को प्रोविजनल वितरण करना था. डिग्री सेक्शन में ही प्रोविजनल का वितरण किया गया.
इधर-उधर भटकते रहे छात्र, विवि की लापरवाही पर जताया आक्रोश
देर शाम में कुछ छात्रों को प्रोविजनल दिया गया है. जिन छात्रों का पुराना आवेदन है वे काउंटर पर पावती जमा करें, तीन कार्य दिवस में मोबाइल पर मैसेज जायेगा. इसके बाद काउंटर से प्रमाणपत्र प्राप्त किया जा सकेगा.
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here