उच्च शिक्षा निदेशालय ने बिहार विवि से संबद्धता (एफलिएशन) के लिए भेजे गए चार कॉलेजों के आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया है। इन कॉलेजों में राजकेश्वर राव कालेज, उज्ज्वल कुमार मिश्रा इविनिंग कालेज, डॉ. गणेश राय डिग्री कालेज और धनराज भगत कालेज शामिल हैं। इस संबंध में उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. रेखा कुमारी ने विधि को पत्र लिखकर भेजा है। इन कॉलेजों ने जो भूमि का ब्यौरा दिया था, वह मानक के अनुसार नहीं था।
बिहार विवि की सीनेट से 35 कॉलेजों के संबद्धता का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था
अनुसार, संबद्धता के नियम के तहत आवेदन में जिस जमीन का जिक्र किया जाता है, वह कॉलेज के नाम होनी चाहिए, लेकिन आवेदन करने वालों ने जमीन को कॉलेज के नाम नहीं की थी इस कारण इनके आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया गया। बिहार विवि की सीनेट से 35 कॉलेजों के संबद्धता का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था इनमें दो कालेज को स्थायी संबद्धता दी जानी थी। इनमें राय वीरेंद्र कालेज और राज किशोर चौरसिया कॉलेज शामिल हैं। सरकार ने अबतक 15 कॉलेजों को संबद्धता दी है।
आरबीबीएम कॉलेज में पीजी भी अटकी
आरबीबीएम कॉलेज में चार विषय में शुरू होने वाली पीजी की पढ़ाई भी अटक गई है। राज्य सरकार से अबतक इसपर कोई फैसला नहीं आया है। इधर, पीजी में पहले लिस्ट का एडमिशन पूरा हो गया है। विवि प्रशासन ने बताया कि अब इस सत्र में आरबीबीएम कालेज में पीजी की पढ़ाई नहीं शुरू हो सकेगी।
आरबीबीएम में इतिहास, साइकोलॉजी, हिन्दी और होम साइंस शामिल थे। प्राचार्य डॉ. ममता रानी ने बताया कि अगर दो से चार दिन में सरकार से संबंद्धन आया तो पीजी में दाखिला शुरू होगा नहीं तो अगले सत्र में दाखिला हो सकेगा।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here